बहरीन: अरब के एक न्यूज़ चैनल पर रोक

अल अरब न्यूज़ चैनल

इमेज स्रोत, AP

बहरीन के अधिकारियों ने अरब के एक न्यूज़ चैनल पर प्रतिबंध लगा दिया है.

चैनल पर रोक लगाने के पीछे उनका तर्क है कि यह चैनल चरमपंथ के ख़िलाफ़ एक कड़ा रुख़ इख़्तियार करने में नाकामयाब रहा.

प्रिंस अल-वलीद बिन तलाल

इमेज स्रोत, AFP

अल-अरब न्यूज़ चैनल सऊदी के प्रिंस अल-वलीद बिन तलाल का है जिसे इस महीने की शुरुआत में ही लॉन्च किया गया था.

लेकिन बहरीन के एक विपक्षी नेता का इंटरव्यू प्रसारित करने पर तत्काल ही चैनल को बंद कर दिया गया था.

बहरीन पिछले चार साल से शिया बहुल सदस्यों के नेतृत्व में व्यापक सरकार विरोधी प्रदर्शनों का सामना कर रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)