फ़्लैट से चल रहा है क्रेमलिन विरोधी चैनल

इमेज स्रोत, BBC World Service
रूस में एक सरकार विरोधी टीवी चैनल को एक फ़्लैट से चलाया जा रहा है. चैनल को अपना दफ़्तर छोडने के आदेश दिए गए थे जिसके बाद उसे ये क़दम उठाना पड़ा.
ये दूसरा अवसर है जब टीवी रेन को मॉस्को में किराए के दफ़्तर को छोड़ने के लिए कहा गया है.
संवाददाताओं का कहना है कि टीवी रेन रूस के उन चंद मीडिया संस्थानों में से एक है जिन पर रूस सरकार का नियंत्रण नहीं है.
अब ये चैनल जिस फ़्लैट से चल रहा है, वो चैनल की प्रबंध निदेशक नताल्या सिंदयेवा का है.
सवालों में मीडिया की आज़ादी

इमेज स्रोत, ZYGARO
शहर तोम्स्क से काम करने वाले एक अन्य चैनल टीवी2 को इस साल के अंत तक बंद किया जा सकता है.
टीवी2 का 1992 से प्रसारण हो रहा है और ये रूस के सबसे पुराने टीवी चैनलों में से एक है. कई लोग इसे रूस का राजनीतिक रूप से आख़िरी स्वतंत्र चैनल कहते हैं.
क्रेमलिन पर लंबे समय से मीडिया की स्वतंत्रता को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगते रहे हैं.
पूर्वी यूक्रेन में रूसी हस्तक्षेप के आरोपों के बीच रूस में मीडिया की स्वतंत्रता को लेकर नए सिरे से सवाल उठ रहे हैं. हालांकि रूस यूक्रेन में हस्तक्षेप के आरोपों से इनकार करता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












