सवालों के लिए चैनल 10 ने मांगी माफ़ी

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

ऑस्ट्रेलिया के चैनल 10 ने अपने क्वीज़ शो फ़ैमिली फ़्यूड में बुधवार को एपिसोड में पूछे गए दो सवालों के लिए माफ़ी मांगी है. बहुत से दर्शकों ने इसे लैंगिक भेदभाव वाला माना था.

बुधवार को प्रसारित इस कार्यक्रम के एपिसोड का नाम था 'फ़ैमिली फ़ार्चून इन यूके'. इसके प्रसारण के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई.

बुधवार के एपिसोड में प्रस्तुतकर्ता ग्रांट डेनयेर ने प्रतियोगियों से उन कामों को बताने को कहा जिन्हें लोग महिलाओं का काम समझते हैं.

इसके जबाव में प्रतिभागियों ने खाना बनाने, नर्सिंग, बाल काटने, घरेलू काम, बर्तन धोने, रिसेप्शनिस्ट और कपड़े धोने जैसे काम बताए.

चैनल ने कहा है कि सवालों के जवाब सभी ऑस्ट्रेलिया वासियों का प्रतिनिधित्व नहीं करते थे.

कार्यक्रम में दो परिवारों को एक सवाल पर सौ लोगों की ओर से दिए गए जवाब में से सबसे अधिक दिए गए जवाब का अनुमान लगाना होता है.

सोशल मीडिया पर बहस

कुछ दर्शकों ने सवालों को 'स्त्री विरोधी', 'अश्लील', 'शर्मनाक' बताया. वहीं कुछ अन्य लोगों का कहना था कि यह लैंगिक भेदभाव को बनाए रखने वाला था.

ग्रांट डेनियर का ट्वीट

इमेज स्रोत, Grant Denyer Twitter

इसके पहले उन्होंने पुरुषों का काम समझे जाने वाले कामों के बारे में पूछा था. इसके जवाब में प्रतिभागियों ने बिल्डर, प्लंबर, मैकेनिक, कारपेंटर और दुकानदार जैसे काम बताए थे.

चैनल 10 ने गुरुवार को अपने फ़ेसबुक पेज़ पर कहा,'' पिछली रात प्रसारित हुए फ़ैमिली फ्यूड के एपिसोड में पुरुषों और महिलाओं के काम से जुड़े दो सवालों को शामिल करने के लिए हम माफ़ी मांगते हैं.इन सवालों को शो में शामिल नहीं करना चाहिए था ''

वहीं लेकिन ग्रांट डेनयर ने ट्वीट किया है," जवाबों के लिए आप हम पर आरोप मत लगाइए, वे आपके थे ऑस्ट्रेलिया.''

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>