अहमदाबाद पहुंचा सौर ऊर्जा विमान

इमेज स्रोत, BBC World Service
दुनिया के सफर पर निकला सौर ऊर्जा से चलने वाला विमान सोलर इम्पल्स2 गुजरात के अहमदाबाद में पहुंच गया है.
स्थानीय पत्रकार अंकुर जैन के अनुसार इस विमान को रात आठ बजे पहुंचना था, लेकिन ये देर रात लगभग पौने 12 बजे शहर के एयरपोर्ट पर उतरा.
उन्होंने बताया कि देरी से पहुंचने के कारण एयरपोर्ट पर विमान को देखने के लिए आम लोग तो नहीं थे, लेकिन मीडिया का काफी तांता लगा हुआ था.
ये विमान अगले तीन से चार दिन अहमदाबाद में ही रहेगा और अधिकारियों का कहना है कि अहमदाबाद ही नहीं, बल्कि गुजरात के कई अन्य शहरों से लोग फोन कर इसे देखने की इच्छा जता रहे हैं.

इमेज स्रोत,
इस विमान के पायलटों और इस परियोजना से जुड़े लोगों के साथ अहमदाबाद में कई कार्यक्रम रखे गए हैं.
देरी की वजह
ये विमान पांच महीने में पूरी दुनिया का चक्कर लगाएगा और इसने सोमवार को अबु धाबी से अपना सफर शुरू किया था. मंगलवार को ओमान के मस्कट से ये अहमदाबाद पहुंचा.

इमेज स्रोत, Reuters
अमदाबाद के बाद ये विमान वाराणसी जाएगा जहां से इसे म्यांमार और चीन का अपना सफर शुरू करना है.
अहमदाबाद में विमान के देरी से पहुंचने की वजह इसकी रफ़्तार को माना जा रहा है जो 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा के आसपास है.
ये पहला ऐसा विमान है जो सौर उर्जा के सहारे पांच महीने लंबे सफ़र पर निकला है.
इस दौरान यह प्रशांत और अटलांटिक महासागरों को पार करेगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












