चीनः रिकॉर्ड की जाएगी पुलिस पूछताछ

इमेज स्रोत, AFP
चीन की पुलिस को आपराधिक मामलों में की जाने वाली सारी पूछताछ को रिकॉर्ड करने का आदेश दिया गया है. इसका मकसद मानवाधिकार से जुड़े मामलों में सुधार लाना है.
सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के अनुसार नए नियम से जबरन वसूली और यातना को ख़त्म करने में मदद मिलेगी.

इमेज स्रोत, Reuters
चीन के सरकारी मीडिया के अनुसार केंद्रीय सरकार ने देश के 20 लाख पुलिस अधिकारियों को जवाबदेह बनाने के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है.
इधर कम्युनिस्ट अधिकारियों ने जनता से वादा किया है कि वे कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए गंभीर प्रयास करेंगे.
हालांकि आलोचकों का कहना है कि इन सबके बावजूद राजनीतिक दमन के लिए पुलिस का इस्तेमाल जारी रहेगा.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








