चीनः राजनयिक 'हस्ती' भ्रष्टाचार जांच में घिरे

इमेज स्रोत, Getty
चीन के शीर्ष राजनयिक जांग कुनशेंग से भ्रष्टाचार संबंधी पूछताछ की जा रही है. उन पर 'अनुशासन भंग' करने का आरोप है.
चीन के विदेश मंत्री ने ये जानकारी दी है.
मंत्रालय की ओर से जारी संक्षिप्त बयान में कहा गया है कि जांग कुनशेंग को सहायक विदेश मंत्री के पद से हटा दिया गया है.
चीन की सरकारी मीडिया ने जांग को भ्रष्टाचार विरोधी अभियान का निशाना बनने वाले एक बड़े रुतबे वाला राजनयिक बताया है.
राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चीन से भ्रष्टाचार मिटाने की शपथ ली है.
<link type="page"><caption> य़े भी पढ़ेंः भ्रष्टाचार, असमानता से त्रस्त हैं चीनी जनता</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2012/10/121017_international_china_unease_arm" platform="highweb"/></link>
अनुशासन भंग

इमेज स्रोत, AFP
साल 2012 से शुरू भ्रष्टाचार विरोधी अभियान में अब तक हज़ारों शीर्ष अधिकारियों पर आरोप लग चुके हैं.
इसमें साल 2014 में पूर्व सुरक्षा प्रमुख जाऊ योंगकांग का मामला भी शामिल है.
चीन के पूर्व विदेश मंत्री का कहना है कि जांग पर अनुशासन के उल्लंघन का संदेह है.
<link type="page"><caption> य़े भी पढ़ें, चीनः 'भ्रष्ट' अधिकारियों की पोल खोल रही हैं नाराज़ प्रेमिकाएं</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/10/131010_china_mistess_corruption_rd" platform="highweb"/></link>

इमेज स्रोत, Reuters
चीनी विदेश मंत्रालय का नाम पिछले साल भी एक घोटाले में आया था.
पिछले साल चीन में आइसलैंड के राजदूत को हिरासत में लिया गया था. उन पर देश की ख़ुफ़िया जानकारियों को जापान को बेचने का आरोप था.
चीन में जैसे जैसे आर्थिक विकास हुआ है भ्रष्टाचार भी बढ़ा है. धनी और निर्धन के बीच की खाई और चौड़ी हो गई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












