निश्चिंत होकर 40 साल पर रिटायरमेंट सभव..

थिंकस्टॉक इमेज

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

    • Author, केट ऐशफ़ोर्ड
    • पदनाम, स्वतंत्र पत्रकार

अगर आप 60 साल के बाद रिटायर होने का इंतज़ार नहीं करना चाहते. तो 50 की उम्र रिटायरमेंट के लिए कैसी रहेगी, और हाँ जब आप अपना 40वाँ जन्मदिन मना रहे हों तो तब रिटायरमेंट लेना कैसा रहेगा?

मज़ाक नहीं है जनाब! – मज़बूत इच्छाशक्ति से, आप पूर्णकालिक नौकरी को बहुत जल्द अलविदा कह सकते हैं.

पेरिस में आईएफ़ए ग्रुप की वित्तीय सलाहकार विक्टोरिया लेविस कहती हैं, “हम सभी बहुत अच्छी पेंशन और पैसे की चिंता को छोड़कर बहुत पहले रिटायर होने का सपना देखते हैं.”

आखिर कम उम्र में रिटायरमेंट का क्या मतलब है?

पढ़ें, विस्तार से

गैलप पोल के मुताबिक़ अमरीका में रिटायरमेंट की औसत उम्र 61 साल है.

वित्तीय आज़ादी ज़रूरी

थिंकस्टॉक इमेज

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

आस्ट्रेलियाई सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में पिछले पांच साल में पुरुषों की रिटायर होने की औसत उम्र 61.5 से 63.3 वर्ष है और महिलाओँ की 59.6 वर्ष.

वहीं, पेरिस स्थित आर्थिक सहयोग और विकास संगठन के अनुसार जापान में रिटायरमेंट की औसत उम्र 69.1 साल है, जबकि लक्ज़मबर्ग में ये औसत 57.6 साल है.

इन औसतों के आधार पर वित्तीय विशेषज्ञ समय से पहले रिटायरमेंट की उम्र 55 साल से कम मानते हैं.

बैंगलूरू स्थित वित्तीय कंपनी मनी मैटर्स की संस्थापक और सीईओ लवली नवलख़ी कहती हैं, “लेकिन भारत जैसे कुछ देशों में जहाँ दो-तिहाई आबादी 35 साल या इससे कम उम्र की है, कामकाजी युवा आबादी का पहले रिटायर होने का लक्ष्य 45 या 50 साल है.”

बचत पर ज़ोर

रुपये (फ़ाइल फोटो)

इमेज स्रोत, AFP

दूसरे लोगों के मुक़ाबले कई साल पहले रिटायर होने का मतलब है आप कर्ज़मुक्त हों, आपकी बचत रिटायरमेंट के वक्त आपकी आय का 25 गुना हो, आपको सरकारी पेंशन या इसी तरह का कोई दूसरा भुगतान मिलता हो.

मूल वित्तीय नियम है कि आप अपने रिटायरमेंट पोर्टफोलियो से हर साल चार प्रतिशत तक रकम निकाल सकते हैं.

यानी अगर आपका रिटायरमेंट पोर्टफोलियो 10 लाख रुपए का है, तो आप इससे हर साल 40 हज़ार रुपए निकाल सकते हैं, ये रकम आपको सरकारी पेंशन या दूसरे इसी तरह की नियमित आय से अलग है.

तैयारी के लिए कितना समय

महंगाई और रुपया

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप इसके लिए कितने प्रतिबद्ध हैं और कितनी जल्द आप अपने कर्ज़ों को चुका पाते हैं, साथ ही रिटायरमेंट के लिए ज़रूरी बचत कर पाते हैं.

एक अमरीकी ब्लॉगर पीट (अपने परिवार की गोपनीयता बनाए रखने के लिए अपना दूसरा नाम नहीं बताते) बताते हैं कि वह और उनकी पत्नी ने नौ साल तक निम्न जीवनशैली अपनाते हुए जमकर बचत की और 30 की उम्र में रिटायर हो गए.

अमरीका में वेबसाइट कैनआईरिटायर डॉटकॉम चलाने वाले डैरो क्रिकपैट्रिक ने अपनी 30 की उम्र में अपने रिटायरमेंट पर फोकस करने का फैसला किया और 50 की उम्र में रिटायर होने में कामयाब रहे.

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, Getty

कई लोगों के लिए पहले रिटायरमेंट इसलिए असंभव हो जाता है क्योंकि वे इसके लिए काफी पहले से योजना नहीं बनाते.

अमरीका में मिजूरी स्थित सनसेट फ़ाइनेंशियल सर्विसेज़ की निवेश सलाहकार हेलेन होगान कहती हैं, “लोग 40 साल की उम्र से पहले रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोचना शुरू नहीं करते. जितना जल्दी आप शुरू करेंगे, उतना ही अच्छा रहेगा और इसकी वजह है चक्रवृद्धि ब्याज.”

जीवनशैली में कटौती

थिंकस्टॉक इमेज

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

जल्दी रिटायरमेंट का मंत्र है ज़्यादा बचत और कम खर्च. अभी आप घर, कार और छुट्टियों पर जितना कम खर्च करेंगे, आपके पास कर्ज़ चुकाने और बचत के लिए उतने अधिक पैसे होंगे.

पीट कहते हैं, “ये कुल मिलाकर अपने खर्चे घटाने के मामला है. मैं इसे इस तरह कहना चाहूंगा कि औसत जीवनशैली से कुछ कमतर जीवन गुजारें.”

घर का कर्ज़ जल्दी चुकाएं, जितना जल्दी आप इसे चुकाएंगे, उतनी ही जल्दी ये रकम आपकी बचत में जुड़ने लगेगी.

समय से पहले रिटायरमेंट लेने वाले कई लोगों के लिए ‘रिटायरमेंट’ का मतलब काम से पूरी तरह छुट्टी नहीं है. आमतौर पर ऐसे लोग पूर्णकालिक काम को छोड़कर अपनी इच्छा या पसंद का कुछ घंटों का काम करते हैं.

परिवार का ख़याल रखें

होगान कहती हैं, “योजना ये है कि वे अगले 10 से 15 साल तक काम करेंगे, लेकिन धीमे-धीमे.”

ताजमहल (फ़ाइल फोटो)

इमेज स्रोत, Getty Images

होगान कहती हैं कि रिटायरमेंट पोर्टफोलियो में अपने परिवार का खयाल ज़रूर रखें. वो कहती हैं, “रिटायरमेंट का काफी पैसा बच्चे और पोता-पोती ले लेते हैं.”

सुनिश्चित करें कि आप समय से पहले रिटायरमेंट के लिए तैयार हैं.

क्या आपके पास अपने रिटायरमेंट की योजना है और आप अपनी नौकरी को अलविदा कहने के लिए तैयार हैं?

अपनी प्रस्तावित रिटायरमेंट सैलरी पर 12 महीने गुजारने की कोशिश करें और देखें कि क्या ये संभव हो पा रहा है. होगान कहती हैं, “इसे खेल बनाएं. जितना हो सके उतनी बचत करें.”

<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख यहां पढ़ें</caption><url href="http://www.bbc.com/capital/story/20140404-yes-you-can-retire-at-40" platform="highweb"/></link>, जो <link type="page"><caption> बीबीसी कैपिटल</caption><url href="http://www.bbc.com/capital" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20%20" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>