पाकिस्तानी खिलाड़ी के कमरे में 'भूत'

पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस सोहैल

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस सोहैल

पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी हारिस सोहैल ने न्यूज़ीलैंड के होटल के कमरे में भूत होने का दावा किया है.

न्यूज़ीलैंड में क्रिकेट दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम के 26 वर्षीय ऑल राउंडर सोहैल के अनुसार किसी 'पराभौतिक शक्ति' ने उनके बिस्तर को हिलाया था.

हारिस सोहैल

इमेज स्रोत, AFP

पाकिस्तानी टीम के मैनेजर ने बताया कि उन लोगों ने हारिस को कांपते हुए पाया और उन्हें तेज़ बुख़ार भी था. हालांकि डॉक्टरों ने उनकी सेहत को दुरुस्त बताया है.

होटल के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें होटल के परिसर में किसी तरह के 'भूत' के होने की जानकारी नहीं है.

पाकिस्तानी टीम के आने के बाद से शहर में भूकंप भी नहीं आया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>