पाकिस्तान: अभी बिजली पूरी तरह बहाल नहीं

पाक में बिजली संकट

इमेज स्रोत, AFP

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने देश में जारी बिजली संकट के मद्देनज़र उच्च अधिकारियों की एक बैठक बुलाई.

पाकिस्तान के एक बड़े हिस्से में अब भी बिजली की सप्लाई नहीं है.

रविवार को बलूचिस्तान प्रांत में चरमपंथियों ने एक बम हमला कर बिजली आपूर्ति अवरुद्ध कर दी थी जिससे पाकिस्तान का 80 फ़ीसदी हिस्सा अंधकार में डूब गया.

पाकिस्तान के जल एवं ऊर्जा मंत्री ख्वाजा आसिफ़ ने कहा कि सोमवार शाम तक बिजली बहाल कर दी जाएगी.

अमरीका-चीन से मदद

नवाज़ शरीफ़

इमेज स्रोत, EPA

उन्होंने कहा कि दोबारा पूरे देश में ऐसा संकट पैदा ना हो इसके लिए सरकार, अमरीका और चीन की मदद लेगी.

इस देशव्यापी बिजली संकट के बाद जांच का आदेश दे दिया गया है और संबंधित मंत्रालय को कहा गया है कि 48 घंटे के अंदर इस पूरी घटना की रिपोर्ट सौंपे.

ख़्वाजा आसिफ़ ने ये भी कहा कि आने वाले दिनों में औद्योगिक क्षेत्रों में लोड शेडिंग बंद कर दी जाएगी.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>