आईएस के पाक-अफगान 'कमांडर की नियुक्ति'

इमेज स्रोत, BBC World Service
चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने पुष्टि की है कि उसने तालिबान के एक पूर्व प्रवक्ता हाफिज़ सईद ख़ान को पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान के लिए अपना कमांडर नियुक्त किया है.
बीबीसी उर्दू के अनुसार हाफ़िज सईद ख़ान दस दिन पहले एक वीडियो में दिखे थे. अब इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक ट्विटर अकाउंड से जारी एक ऑडियो में कहा गया है कि वो इस्लामिक स्टेट के नए कमांडर नियुक्त किए गए हैं.
सईद ख़ान का संबंध पाकिस्तान के कबायली इलाक़े औरकज़ई है और वो तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान की औरकज़ई एजेंसी के प्रमुख रहे हैं.
2013 में हकीमुल्ला महसूद की अमरीकी ड्रोन हमले मौत के बाद वो तहरीके तालिबान से अलग हो गए और उन्होंने अपना अलग गुट बना लिया था.
आईएस के इरादे
इस्लामिक स्टेट का कहना है कि अब वो पाकिस्तान और अफग़ानिस्तान के क्षेत्र में भी सक्रिय हो चुके हैं.
कुछ ही समय पहले इलाक़े के दस जिहादी कमांडरों ने घोषणा की थी कि वो अब आईएस के अधीन काम करेंगे.
संगठन के अनुसार उन्होंने इस इलाक़े में नई शाखा स्थापित कर ली है.
इसकी घोषणा रविवार को ट्विटर पर एक ऑडियो संदेश के जरिए की गई. आईएस की यह घोषणा उसके नए इलाकों में अपनी पहुँच बनाने के इरादे के बारे में बता रही है.
अल क़ायदा और तालिबान
विश्लेषकों का कहना है कि आईएस की यह घोषणा अल क़ायदा और तालिबान के लिए चुनौती है, जो कि पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान में सालों से अपना अभियान चला रहे हैं.

इमेज स्रोत, AP
सुन्नी विद्रोहियों के संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक़ एंड अल शाम (आईएसआईएस) को अब इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नाम से जाना जाता है.
आईएस एक जिहादी समूह है और यह इराक़ के साथ ही सीरिया में भी सक्रिय है. इसका गठन अप्रैल 2013 में हुआ था.
अबू बकर अल-बग़दादी आईएस के मुखिया हैं. पिछले साल जून में उन्होंने इराक़ और सीरिया में अपने कब्ज़े वाले इलाक़े में 'ख़िलाफ़त' यानी इस्लामी राज्य की घोषणा की थी.
आईएस ने अबू बकर अल बग़दादी को 'ख़लीफ़ा' और दुनिया में मुस्लिमों का नेता घोषित किया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












