मलेशिया एयरलाइंस पर साइबर हमला

इमेज स्रोत,
मलेशिया एयरलाइंस की आधिकारिक वेबसाइट पर 'लिज़र्ड स्क्वॉड- ऑफ़िशियल साइबर ख़लीफ़ा' नाम के एक ग्रुप ने हमला किया है.
मलेशिया की राष्ट्रीय एयरलाइंस के होमपेज पर हैट और टक्सीडो पहने एक छिपकली नज़र आ रही है.
मलेशिया एयरलाइंस ने वेबसाइट पर हमले की पुष्टि की है, लेकिन कहा कि बुकिंग्स और डाटा इससे प्रभावित नहीं हुए.
मलेशिया एयरलाइंस दो दुर्घटनाओं से उबरने की प्रक्रिया में है- पहला तो एमएच370 का लापता होना और दूसरा एमएच17 को मार गिराया जाना.
'आईएस से संबंध ?'
सोमवार की सुबह वेबसाइट के मुख्य पेज पर लिखा था, "404- विमान नहीं मिला" और "लिज़ार्ड स्क्वॉड ने हैक कर लिया."

इमेज स्रोत, AirTeamImages
"404- पेज नहीं मिला" सामान्य संदेश है जो तब दिखाई देता है जब वेबसाइट लोड नहीं हो पाती.
शुरुआत में ब्राउज़र के टैब में दिखाई दिया 'आईएसआईएस जीतेगा', लेकिन उसके बाद यह ग़ायब हो गया.
अभी तक यह पता नहीं चला है कि मलेशिया एयरलाइंस साइबर हमलों का शिकार क्यों बनी, न ही यह पता चला है कि इस हमले का चरमपंथी समूह इस्लामिक स्टेट से क्या संबंध है.
लिज़ार्ड स्क्वॉड ने ट्विटर पर दावा किया कि वह मलेशिया एयरलाइंस के आंकड़े जारी करेगा, लेकिन यह नहीं बताया कि उसके पास जानकारी क्या है.
मलेशिया एयरलाइंस ने एक बयान में इसकी पुष्टि की कि इसके 'डोमेन नेम सिस्टम (डीएनएस) पर हमला हुआ, जिससे यूज़र्स को एक हैकर वेबसाइट पर री-डायरेक्ट कर दिया गया.'
हालाँकि, एयरलाइंस के मुख्य पन्ने पर छिपकली अब नहीं दिख रही है, लेकिन सोमवार शाम तक वेबसाइट पूरी तरह से काम नहीं कर पा रही थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












