रूसी प्रधानमंत्री का ट्विटर अकाउंट हैक

इमेज स्रोत, AFP
रूस के प्रधानमंत्री का ट्विटर अकाउंट गुरुवार को हैक कर लिया गया. हैकरों ने इस पर लिख दिया कि दिमित्रि मेदवेदव ने इस्तीफ़ा दे दिया है.
रूसी-भाषा के इस अकाउंट के 25 लाख से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं. इसके साथ ही इसमें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आलोचना करते हुए ट्वीटों की भरमार हो गई.
सरकार ने तुरंत अकाउंट के हैक होने की पुष्टि की.
हैकर ने शुरुआत में लिखा, "मैं इस्तीफ़ा दे रहा हूं. मैं सरकार के कामों पर शर्मिंदा हूं. मुझे माफ़ कर दें."
इसके बाद के ट्वीटों में लिखा गया कि बिजली पर पाबंदी लगा दी जाएगी और यह भी कि- व्लादिमीर पुतिन 'ग़लत' थे.
अकाउंट हैक करने वाले ने लिखा कि मेदवेदेव अब स्वतंत्र फ़ोटोग्राफ़र के रूप में नया करियर शुरू करेंगे.

इमेज स्रोत, none
रूस के हैकरों के एक समूह शाल्टे-बोल्टे, ने इस साइबर हमले की ज़िम्मेदारी ली है.
इस समूह ने यह भी दावा किया कि उसने प्रधानमंत्री के जीमेल अकाउंट और आईफ़ोन में भी घुसपैठ कर लिया है.
मेदवेदेव के अंग्रेज़ी-भाषा वाले अकाउंट पर इस हमले का कोई असर नहीं पड़ा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












