दुनिया की अबतक की सबसे बड़ी हैकिंग

हैकिंग

इमेज स्रोत,

अमरीकी इंटरनेट सुरक्षा कंपनी होल्ड सेक्यूरिटी ने दावा किया है कि एक रूसी हैकर समूह ने 50 करोड़ ईमेल पतों के लगभग सवा अरब यूज़रनेम और पासवर्ड हैक कर लिए हैं.

ये डाटा क़रीब चार लाख बीस हज़ार वेबसाइटों से चुराया गया है जिनमें इंटरनेट जगत की कई बड़ी कंपनियों समेत हर तरह की वेबसाइट शामिल हैं.

हालांकि होल्ड सेक्यूरिटी ने इस हैकिंग अभियान से प्रभावित होने वाली कंपनियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं.

एक रिपोर्ट में होल्ड सेक्यूरिटी ने कहा, "उन्होंने सिर्फ़ बड़ी कंपनियों को ही निशाना नहीं बनाया बल्कि छोटी वेबसाइटों से भी डाटा चुराया."

हैकिंग

इमेज स्रोत, Getty

सात माह की जांच

इस ख़बर को सबसे पहले प्रकाशित करने वाले न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक स्वतंत्र इंटरनेट सुरक्षा विशेषज्ञ से चोरी किए गए डाटाबेस की जाँच करवाई जिन्होंने चोरी के दावे को सही क़रार दिया.

अख़बार का कहना है कि कि एक अन्य सुरक्षा विशेषज्ञ का कहना है कि बड़ी कंपनियों को इस बात की जानकारी है कि उनका डाटाबेस चुराया गया है.

पूर्व में अडोबी और टारगेट जैसी कंपनियों के डाटाबेस चोरी होने का ख़ुलासा करने वाली होल्ड सेक्यूरिटी का कहना है कि इस सबसे बड़ी डाटा चोरी का पता लगाने के लिए उसे सात महीने तक शोध करना पड़ा.

कंपनी का दावा है कि रूसी समूह ने सबसे पहले हैकरों से डाटाबेस हासिल किया और उसके बाद सोशल मीडिया, ईमेल सेवाओं और अन्य वेबसाइटों पर स्पेम भेजकर डाटा चुराया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>