'अमरीकी सेंट्रल कमांड का ट्विटर अकाउंट हैक'

इमेज स्रोत, twitter

ऐसा लगता है कि अमरीका के सेंट्रल कमांड के ट्विटर अकाउंट को इस्लामिक स्टेट का समर्थन करने वाले किसी संगठन ने हैक कर लिया है.

अकाउंट से भेजे एक संदेश में कहा गया है, ”अमरीकी सैनिकों, हम आ रहे हैं, अपने पीछे देखो.”

इस संदेश पर आईएसआईएस का हस्ताक्षर है जो इस्लामिक स्टेट का ही दूसरा नाम है.

इसी ट्विटर अकाउंट पर कई आंतरिक सैन्य दस्तावेज़ भी नज़र आ रहे हैं.

अमरीका के केंद्रीय कमांड ने बीबीसी को बताया कि वो लोग एक बयान तैयार कर रहे थे. बाद में ट्विटर अकाउंट में कुछ दिक़्क़त आ गई और फिर कोई भी ट्वीट देखा नहीं जा सका.

हैकिंग की ये घटना तब हुई, जब बराक ओबामा साइबर सुरक्षा पर एक भाषण तैयार कर रहे थे.

ट्विटर पर कुछ दस्तावेज ऐसे हैं, जिनमें सेना से जुड़े लोगों के नाम और उनके फ़ोन नंबर भी हैं. इसके अलावा कुछ नक्शे भी दिख रहे हैं.

सेंट्रल कमांड का यूट्यूब अकाउंट भी हैकिंग का शिकार हो गया है.

ग़ौरतलब है कि इराक़ और सीरिया में अमरीका के नेतृत्व में गठबंधन सेनाएं हवाई हमले कर रही हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>