पेरिस: हमलावर की सहयोगी सीरिया में?

नए रिलीज़ हुए सीसीटीवी फ़ुटेज से पता चला है कि पेरिस के यहूदी सुपरमार्केट के हमलावर की सहयोगी तुर्की के इस्तांबूल एयरपोर्ट पर पहुंची.
माना जा रहा है कि वह वहां से सीरिया चली गई है.
हमलावर एमेंदी कॉलीबाली की सहयोगी हयात बॉमेडीन को एक अन्य व्यक्ति के साथ दो जनवरी को पासपोर्ट काउंटर के पास से गुज़रते पाया गया है.
फ्रांसीसी पुलिस कॉलीबाली और दो अन्य हमलावरों के घातक हमले के बाद उन्हें तलाश रही है. पिछले हफ़्ते पत्रिका शार्ली एब्डो के दफ़्तर और इसके बाद पेरिस के दो अन्य स्थानों पर हुई फ़ायरिंग में 17 लोगों की मौत हो गई थी.

इमेज स्रोत, Getty
फ्रांस में इन हमलों के बाद क़रीब 10 हज़ार सैनिकों को तैनात कर दिया गया है.
हयात बॉमेडीन को फ्रांसीसी पुलिस ने संदिग्ध के बतौर पहचाना हालांकि वह हमले के पहले ही फ्रांस छोड़ चुकी थी.
तुर्की के विदेशमंत्री ने कहा है कि वह तुर्की में दो जनवरी को मैड्रिड से आई थी और इसके छह दिन बाद सीरिया चली गई है.

इमेज स्रोत, AFP
तुर्की पुलिस की तरफ़ से जारी इस सिक्योरिटी फ़ुटेज को हैबरतुर्क अख़बार ने प्रकाशित किया है. इसमें हयात बॉमेडीन और एक व्यक्ति को सबीहा गॉकेन एयरपोर्ट पर देखा गया है.
तुर्की अधिकारियों ने बीबीसी को बताया है कि यह व्यक्ति मेहदी साबरी बेल्होचीन है जो उत्तरी अफ़्रीकी मूल का है और वह संदिग्ध लोगों में शामिल नहीं है. अधिकारियों को यक़ीन है कि वह भी हयात बॉमेडीन के साथ ही सीरिया गया है.
हयात बॉमेडीन के साथी कॉलीबाली ने शुक्रवार को कोशर सुपरमार्केट में चार लोगों की हत्या कर दी थी. पुलिस का मानना है कि उसी ने एक दिन पहले एक महिला पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या की थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












