सायबर अटैक से उबरा 'प्लेस्टेशन'

इमेज स्रोत, AFP
इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी का गेम 'प्लेस्टेशन' वापस ऑनलाइन आ गया है. रविवार को इस पर हैकर्स ने कब्ज़ा कर लिया था और ये कई घंटों तक ऑनलाइन उपलब्ध नहीं था.
माइक्रोसॉफ़्ट के एक्सबॉक्स लाइव, ब्लिज़ार्ड के बीटल.नेट और ग्रींडिंग गीअर गेम्स में भी बाधा आई.
दूसरी तरफ़, बम होने की अफ़वाह से एक उड़ान का रास्ता भी बदल दिया गया. इस विमान में सोनी कंपनी के एक आला अधिकारी सफ़र कर रहे थे.
दोनों ही घटनाओं की ज़िम्मेदारी एक हैकर ग्रुप ने ली है जिसका ट्विटर हैंडल @LizardSquad है.
सायबर अटैक
@LizardSquad ने लिखा था, "अरबों कमाने वाली सोनी कंपनी, अपने प्लेस्टेशन नेटवर्क सर्विस पर पैसे नहीं ख़र्च करती, जो उन्हें अपने ग्राहकों की पीएसएन सर्विस से मिलता है. ये लालच ख़त्म होना चाहिए."
LizardSquad ने अमरीकन एयरलाइन को भी ट्वीट किया, "मैंने सुना है कि सोनी एंटरटेनमेंट के प्रेसीडेंट जॉन स्मेडली को ले जा रहे विमान में बम है."

इमेज स्रोत, AFP
सोनी ने प्लेस्टेशन ब्लॉग में लिखा था, "हैकर्स ने सायबर अटैक करके प्लेस्टेशन पर कब्ज़ा कर लिया है. लेकिन इससे हमारे पांच करोड़ तीस लाख यूज़र्स की निजी जानकारियों को कोई ख़तरा नहीं पहुंचा है."
इससे पहले साल 2011 में भी सोनी कंपनी हैकर्स के निशाने पर आई थी.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












