चीन: फर्जी बैंक और करो़ड़ों डॉलर का घपला

इमेज स्रोत, Reuters
चीन में एक ऐसे बैंक का पता चला है जो असल में था ही नहीं.
जी हां, इस फर्ज़ी बैंक को चलाने वाले पांच लोगों को चीनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
चीन के नानजिंग शहर में यह बैंक चल रहा था. बैंक के पास न केवल इमारत थी बल्कि बैंक में अच्छी यूनिफॉर्म में स्टॉफ भी था.

इमेज स्रोत, AFP
साथ ही बैंक में किसी अन्य बैंक की तरह काउंटर्स भी बने हुए थे.
इस बैंक में करीब 200 लोगों ने खाते खोले थे. बैंक ने लोगों से उनकी जमा की गई रकम पर बड़ा ब्याज़ देने का वादा किया था.
बैंक ने इन खातों के ज़रिए कम से कम 3.2 करोड़ डॉलर्स का घपला किया है.
चीन में कई लोगों ने अनियमित निवेश योजनाओं में पैसा लगाया है क्योंकि बैंक कम ब्याज़ देते हैं लेकिन संभवत ये पहला मामला है जब पूरा बैंक ही जाली निकला है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












