भारतीय बाघों की संख्या 30 प्रतिशत बढ़ी

भारत में पाए जाने वाले बाघों की संख्या में लगभग 30 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है.
पिछले साल हुई एक ताज़ा गणना के अनुसार देश के जंगलों में बाघों की संख्या 2,226 है जबकि वर्ष 2010 में इनकी संख्या 1,706 पाई गई थी.
'80 प्रतिशत की तस्वीरें'

इमेज स्रोत, AP
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "दुनिया में जब बाघों की संख्या कम हो रही है, भारत में इनकी संख्या बढ़ रही है. यह एक अच्छी ख़बर है. जंगलों में मौजूद 80 प्रतिशत बाघों की अनोखी तस्वीरें हमारे पास हैं."
जावड़ेकर ने कहा कि इस व्यापक गणना में 9,700 कैमरों का इस्तेमाल किया गया. अधिकारियों के अनुसार, 18 राज्यों में तीन लाख 80,000 वर्ग किलोमीटर के वन क्षेत्र का सर्वेक्षण किया गया.

इमेज स्रोत, Getty
भारत में बाघों के व्यापक शिकार के कारण इस प्रजाति के विलुप्त होने का ख़तरा पैदा हो गया है.
एक सदी पहले भारत की जंगलों में करीब 10,000 बाघ पाए जाते थे. संरक्षण की कोशिशों के सफल होने से पहले वर्ष 2010 तक इनकी संख्या में तेज़ी से गिरावट दर्ज की गई.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








