तीन सौ किमी चल कर कानपुर पहुँचा बाघ

इमेज स्रोत, Rohit Ghosh
- Author, रोहित घोष
- पदनाम, कानपुर से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र से भागे हुए एक बाघ ने कानपुर शहर के पास गंगा के एक टापू पर शरण ली है.
बाघ के मौजूद होने की ख़बर से कानपुर के लोग सहमे हुए हैं. पुलिस और वन विभाग भी सतर्क हो गया है.
कानपुर के ज़िला वन्य अधिकारी राज कुमार ने बीबीसी को बताया, "गंगा में सात-आठ किलोमीटर लंबा और एक किलोमीटर चौड़ा टापू है. टापू पर पहाड़ीपुर नाम का एक गाँव है. बाघ के उसी गाँव में छिपे होने की आशंका है."
हाथी घास में छिपा बाघ

इमेज स्रोत, ntca
उनके अनुसार बाघ के पहाड़ीपुर गाँव में पदचिन्ह मिले हैं और उसने एक गाय को भी मारा है.
वन्य अधिकारी राज कुमार ने कहा, "टापू का एक बड़ा हिस्सा हाथी घांस से भरा है जो बाघों के छुपने की उपयुक्त जगह है. हमारे हिसाब से बाघ वहीं छिप कर सुस्ता रहा है."
उन्होंने कहा की बाघ को पकड़ने के लिए टापू में एक पिंजड़ा रखा गया है.
वन विभाग और पुलिस के हथियारबंद सिपाही पहाड़ीपुर में तैनात किए गए हैं. लोगों को भी चौकन्ना रहने और अकेले घर से बाहर न निकलने के लिए कहा गया है.

इमेज स्रोत, ROHIT GHOSH
ज़िला वन्य अधिकारी ने कहा कि यह बाघ लखीमपुर खीरी के जंगल से निकल कर, करीब 300 किलोमीटर का फ़ासला तय करता हुआ कानपुर पहुँचा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












