तालिबान को सरकार में आने का आमंत्रण!

इमेज स्रोत, AFP
अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ ग़नी ने चरमपंथी संगठन तालिबान को सरकार में शामिल होने का आमंत्रण दिया है.
तालिबान को सरकार के भीतर जिन तीन पदों की पेशकश की गई है उनमें से दो ग्रामीण मामले और अफ़ग़ानिस्तान सीमा पर सीमा शुल्क जमा करने से जुड़े हैं.
तालिबान के नज़दीकी सूत्रों का कहना है कि उसने अफ़ग़ानिस्तान सरकार की इस पेशकश को ठुकरा दिया गया है.
सूत्रों का कहना है कि तालिबान ने उस सुरक्षा समझौते का कारण सरकार की पेशकश ठुकरा दी है जिसके कारण अफ़ग़ानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल अब तक मौजूद हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
सत्ता में आने के तीन महीने बीत जाने के बावजूद अशरफ ग़नी अपने सरकार के गठन को अंतिम रुप नहीं दे सके हैं.
तालिबान के ख़िलाफ़ संघर्ष में शामिल सक्रिय अमरीकी सैनिक पिछले महीने स्वदेश लौट गए, लेकिन अफ़ग़ान सेना के प्रशिक्षण और सहयोग के लिए अब भी लगभग 13,000 अमरीकी सैनिक अफ़ग़ानिस्तान में बने हुए हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








