अफ़ग़ानिस्तान: फिर होगा तालिबान का राज?

इमेज स्रोत, EPA
- Author, रहीमुल्लाह यूसुफ़ज़ई
- पदनाम, पेशावर से वरिष्ठ पत्रकार
अफ़ग़ान तालिबान ने सोमवार को ये घोषणा कर आने वाले दिनों में टकराव की नई आशंकाओं को हवा दी कि वो विदेशी सेनाओं के जाने के बाद अफगानिस्तान में 'शुद्ध इस्लामी प्रणाली' लागू करेंगे.
रविवार को अंतरराष्ट्रीय सहायता सुरक्षा बल (आईएसएएफ़) के युद्धक मिशन को खत्म करने की घोषणा पर तालिबान ने कहा कि नैटो बल हार गए हैं और बीते 13 साल में कुछ हासिल किए बिना ही उन्होंने अपना 'झंडा लपेट लिया है'.
तालिबान का कहना है कि वो ''बाक़ी बचे हमलावरों को खदेड़कर एक शुद्ध इस्लामी राज्य की स्थापना करेंगे.''
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या अफ़ग़ानिस्तान पर फिर से तालिबान का क़ब्ज़ा हो सकता है? और यदि अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान मज़बूत होता है तो इसका भारत और पाकिस्तान पर क्या असर होगा?
पढ़े लेख विस्तार से

इमेज स्रोत, AFP
अफ़ग़ानिस्तान में फ़िलहाल पहले वाली स्थिति नहीं है जिसमें तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान पर क़ब्ज़ा कर लिया था.
<link type="page"><caption> कैसा होता है तालिबान के साए में रहना?</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/10/141020_taleban_afghanistan_skj.shtml" platform="highweb"/></link>
उस समय अफ़ग़ान मुजाहिद्दीन के कई नेता थे और वो आपस में बंटे हुए थे. वे आपस में लड़ रहे थे जिससे तालिबान को मौक़ा मिल गया.
यहां के लोग मुजाहिद्दीन और उनकी लड़ाइयों से तंग आ चुके थे. सफ़र करना मुश्किल हो गया था. सड़कों पर चेक-प्वाइंट थे जहां पैसे वसूल किए जाते थे.
मगर अब अफ़ग़ानिस्तान में हालात बदल चुके हैं. अभी यहां सरकार है और वो काफ़ी मज़बूत हो गई है.
मज़बूत सरकार
<link type="page"><caption> अमरीकी इतिहास का 'सबसे लंबा युद्ध ख़त्म'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/12/141228_afghanistan_isaf_ends_aa.shtml" platform="highweb"/></link>

इमेज स्रोत, Reuters
अब अफ़ग़ानिस्तान की अपनी सेना है जिसमें साढ़े तीन लाख सैनिक हैं. फिर अमरीकी सेना है. नैटो के भी तक़रीबन 13 हज़ार सैनिक अफ़ग़ानिस्तान में बने रहेंगे.
उनके प्रशिक्षण और मदद से अफ़ग़ान फ़ौज इतनी क़ाबिल हो पाएगी कि तालिबान से निपट सके.
अफ़ग़ानिस्तान के पास बॉर्डर मिलिशिया है, उसकी अपनी वायु सेना भी बन गई है. अभी भले ये छोटी है लेकिन उसमें भी इज़ाफ़ा हो रहा है. इनके पास हर तरह के हथियार हैं.
कमी बस एक बात की है कि इनका प्रशिक्षण अभी पूरी नहीं हुआ है.
वैसे अमरीका और पश्चिमी देश अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान का क़ब्ज़ा नहीं होने देंगे.
देखा जाए तो तालिबान के क़ब्ज़े में अभी एक शहर भी नहीं है.
<bold><link type="page"><caption> तालिबान को कहां से ताक़त मिलती है</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/12/141218_pakistan_taliban_dilemma_rd.shtml" platform="highweb"/></link></bold>
भारत पर असर

इमेज स्रोत, EPA
भारत ने अफ़ग़ानिस्तान में पुनर्निमाण के लिए लगभग ढाई अरब डॉलर का निवेश किया है.
इसीलिए भारत कभी नहीं चाहेगा कि वहां पर तालिबान मज़बूत हों.
यही वजह है कि भारत अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ ग़नी की मौजूदा सरकार की पुरज़ोर हिमायत करेगा.
<link type="page"><caption> 'प्यारी टीचर ताहिरा काज़ी, आप शहीद हैं'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/12/141217_peshawar_school_who_r_dead_pk.shtml" platform="highweb"/></link>
इस बात की संभावना नहीं है कि तालिबान वहां से मुक्त होकर भारत या भारत प्रशासित कश्मीर पर हमला करेगा. वे अफ़ग़ानिस्तान में ही व्यस्त रहेंगे.
पाकिस्तान पर असर
ये सही है कि पाकिस्तान पर आरोप लगते रहे हैं कि वो अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान को एक पूंजी मानता है.
लेकिन अब पाकिस्तान में सरकार और विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर तालिबान ने काबुल पर क़ब्ज़ा कर लिया और उनकी सरकार बन गई तो पाकिस्तानी तालिबान काफ़ी मज़बूत हो जाएंगे और वो भी चाहेंगे कि पाकिस्तान में भी वे ऐसा करें.

इमेज स्रोत, AFP
<link type="page"><caption> क्या पाकिस्तान हमेशा के लिए बदल जाएगा?</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/12/141219_pakistan_peshawar_attack_analysis_aa.shtml" platform="highweb"/></link>
इससे पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ेंगी. पेशावर आर्मी स्कूल हमले में जिस तरह बच्चों को मारा गया, उसके बाद तो तालिबान ख़ासतौर पर पाकिस्तानी तालिबान के ख़िलाफ़ यहां काफ़ी नफ़रत है.
पाकिस्तान में ये भी कहा जाता है कि अफ़ग़ान तालिबान तक़रीबन इसी तरह के लोग हैं.

इमेज स्रोत, NA
<link type="page"><caption> आवाज़ उठाएं अफ़ग़ान औरतें: रूला ग़नी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/10/141015_afghanistan_first_lady_ra.shtml" platform="highweb"/></link>
हालांकि पाकिस्तान ये तो चाहता है कि तालिबान अफ़ग़ानिस्तान में नई सरकार में शामिल हो जाए और वहां पर गठबंधन सरकार बन जाए.
लेकिन पाकिस्तान शायद ये नहीं चाहेगा कि वहां पर केवल तालिबान की सरकार हो. बाक़ी कोई उसमें शामिल ना हो.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












