क्या जापान को है 'लोलिता कॉम्प्लेक्स'

इमेज स्रोत, BBC World Service

    • Author, जेम्स फ़्लेचर
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़ संवाददाता, टोक्यो

जापान में अश्लील कॉमिक्स और कार्टून्स की बड़ी अहमियत है. इनका एक समृद्ध सांस्कृतिक इतिहास है और ये दुनिया भर में मशहूर भी हैं.

यहाँ तक कि कुछ कॉमिक्सों में नाबालिक लड़कियों का अश्लील चित्रण किया जाता है लेकिन इनपर कोई पाबंदी नहीं लगाई जाती .

बीते रविवार को टोक्यो में कॉमिक्स एवं कार्टून्स की एक प्रदर्शनी में हमने ऐसे कई कॉमिक्स देखे जिनमें अश्लील कंटेंट मौजूद था.

एक कॉमिक्स के कवर पर दो टॉपलेस लड़कियों की छवि थी. जो 13-14 साल की मालूम होती हैं और इस कॉमिक्स में कहानी इनके अवैध यौन संबंधों की है.

ऐसी कहानियों वाली कॉमिक्स ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया या फिर कनाडा में गैर कानूनी होते लेकिन जापान में ये कोई मुद्दा नहीं है.

<link type="page"><caption> (विस्तार से पढ़ें- विभिन्न देशों की कॉमिक्स की शैली)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/08/120807_comic_world_ac" platform="highweb"/></link>

काल्पनिकता या अश्लीलता?

इमेज स्रोत, BBC World Service

टोक्यो में कार्टून्स प्रदर्शनी के आयोजकों में एक हाइड ने बताया, "सब जानते हैं कि बाल यौन शोषण ख़राब चीज़ है लेकिन उस तरह की सोच और वैसी कल्पनाएं यहां प्रतिबंधित नहीं हैं."

हाइड ने मुझे 'लोलिकॉन' शब्द के बारे में बताया, जो लोलिता कॉम्प्लैक्स पर आधारित है जिसमें एक लड़की कई तरह के यौन शोषणों से गुजरती है. इसमें कैशोर्य रोमांस के अलावा, रेप, यौन संबंधों और अन्य टैबू की बातें शामिल हैं.

हाइड ने बताया, "मुझे यौन संबंधों में लिप्त युवा लड़कियों के चरित्र अच्छे लगते हैं. लोलिकोन मेरी रुचियों में शामिल रहीं हैं."

मैंने उससे पूछा कि इस रुचि पर आपकी पत्नी की क्या प्रतिक्रिया होती है.

तो हाइड ने कहा, "उसे कोई समस्या नहीं है, क्योंकि उसे यौन संबंधों में लिप्त लड़कों की कहानियां पसंद है."

वैसे जापान में कॉमिक्स और कार्टून्स का बाज़ार करीब 3.60 अरब अमरीकी डॉलर का है. लेकिन इस पर विवाद भी ख़ूब होते रहे हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service

जून 2014 में जापान की संसद ने बच्चों के अश्लील वास्तविक चित्रों वाली सामाग्री रखने पर रोक के लिए प्रस्ताव पारित किया था. ऐसी सामग्रियों का उत्पादन और वितरण 1999 से ही ग़ैरकानूनी है.

सरकार के फ़ैसले की आलोचना

लेकिन जापान में ऐसी अश्लील सामाग्रियों के कॉमिक चित्रण पर पाबंदी नहीं है. इस पर पाबंदी लगाने की काफ़ी मांग ज़रूर उठी लेकिन जापान की संसद ने इसे पारित नहीं किया.

दुनिया भर के बाल संरक्षण अभियान से जुड़े कार्यकर्ता और गैर सरकारी संगठनों से जुड़े लोगों ने जापान सरकार के इस फ़ैसले की ख़ूब आलोचना भी की है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

कई लोग ये मानते हैं कि कॉमिक्स और कार्टून्स की दुनिया काल्पनिक है और इसमें किसी बाल कलाकार का यौन शोषण नहीं होता है.

ऐसे में अहम सवाल ये है कि क्या कल्पना और वास्तविकता के बीच अंतर इतना ही स्पष्ट है?

STY75 साल का हुआ सुपरमैन!75 साल का हुआ सुपरमैन!सुपरमैन महज किसी कॉमिक्स का किरदार नहीं है. बहुत से लोगों के लिए वह उनका बचपन है. किसी के लिए हिम्मत है. तस्वीरों में देखिए सुपरमैन की कहानी.2013-06-14T01:45:02+05:302013-06-14T11:51:20+05:30PUBLISHEDhitopcat2

टोक्यो के अकिहाबारा ज़िला ऐसै कामिक्स और कार्टून्स का गढ़ है जहां मल्टी स्टोरी किताबों की दुकान पर हर तरह की अश्लील कॉमिक्स नज़र आ जाएंगे जिनके टाइटिल जूनियर रेप से लेकर टीन्स रेप तक हो सकते हैं.

ऐसी एक दुकान पर मौजूद विक्रेता टोमो ने बताया, "लोग ऐसे कॉमिक्स में यौन संतुष्टि का भाव तलाशते हैं. उन्हें हमेशा नए कॉमिक्स की तलाश होती है."

यही वजह है कि लोगों को चिंता हो रही है कि इस तरह के कॉमिक्स से बाल यौन शोषण के वास्तविक मामले बढ़ सकते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>