2014 में एविएशन: 10 ख़ास तस्वीरें

मलेशिया के लापता विमान की अंतहीन तलाश के अलावा इंडोनेशिया के एयर एशिया के विमान का दर्दनाक हादसा साल के जाते-जाते दुख दे गया.

विमानन इंडस्ट्री में 2014 में और क्या रहा ख़ास...

विमान पर बर्फ़

विमान पर लगी बर्फ हटाती मशीनें

इमेज स्रोत, AP

यात्रियों को ठंड लगना तो सुना है, लेकिन जब यात्रियों को ले जा रहे विमान पर ही बर्फ़ जम जाए तो क्या हो. लेकिन इसे हटाने भी इंतज़ाम है. इंडियानापोलिस इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर विमान पर जमी बर्फ़ हटाने के लिए विशेष मशीनें लगाई गईं.

सुपरसोनिक सेल्फ़ी

लड़ाकू विमान से सेल्फ़ी

इमेज स्रोत, David Cenciotti

सेल्फ़ी का जादू ज़मीन ही नहीं आसमान में भी सिर चढ़कर बोला. नीदरलैंड्स के एफ़-16 लड़ाकू विमान के पायलट ने सेल्फ़ी ली, विमान के बाएं हिस्से में उड़ते बोइंग 787 विमान के भी क़ैद होने से ये तस्वीर ख़ास बन गई.

सन किंग

सौर ऊर्जा से चलने वाला विमान

इमेज स्रोत, REUTERS

सोलर ऊर्जा से चलने वाले इस विमान ने स्विटज़रलैंड के पेयर्न हवाई अड्डे से उड़ान भरी. इस विमान को सोलर इंपल्स-2 का नाम दिया गया.

अंतहीन तलाश

रडार से गायब विमान

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

इस वर्ष की सबसे दुखद हवाई दुर्घटना रही मलेशिया एयरलाइंस के विमान एमएच 370 का रहस्यमयी तरीक़े से गायब हो जाना. 17 मार्च को दक्षिणी हिंद महासागर में ये विमान लापता हो गया था. न तो विमान का पता लगा और न ही इसमें सवार 239 लोगों का.

बेहतरीन तस्वीर

आग और हेलीकॉप्टर

इमेज स्रोत, Corporal Jamie Peters

ये तस्वीर एक एयर शो के दौरान एक आग के गोले पर उड़ान भरते ब्रितानी सेना के अपाचे हेलिकॉप्टर की है. सेना फोटोग्राफी प्रतियोगिता में इस तस्वीर को सर्वश्रेष्ठ करार दिया गया.

स्टील्थ की सिल्वर जुबली

लड़ाकू बमवर्षक

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

2014 गवाह रहा दुनिया के सबसे तेज़ और ताक़तवर बमवर्षक लड़ाकू विमान बी-2 स्टील्थ की सिल्वर जुबली का. इस विमान ने अपने 25 साल पूरे किए.

रंगों के बीच उड़ान

इंद्रधनुषी रंगों के बीच विमान

इमेज स्रोत, AFP

इटली की राजधानी रोम के ऊपर से इंद्रधनुषी छटा के बीच उड़ता एक यात्री विमान.

आग बुझाने वाला विमान

आग बुझाने वाला विमान

इमेज स्रोत, REUTERS

कैलिफ़ोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए विशेष तौर पर तैयार विमानों का सहारा लिया गया. इन विमानों ने 8,600 एकड़ में फैले जंगलों में लगी आग को बुझाने में मदद की.

कभी ऊपर, कभी नीचे

हवा में कलाबाज़ियां

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

हंगरी के पायलट जोल्टान वेरेस का यह कारनामा भी खूब चर्चा में रहा. उन्होंने हंगरी के सबसे पुराने पुल (तारों वाले पुल) के नीचे से हैरतअंगेज तरीके से विमान उड़ाया.

कल्पना की उड़ान

ड्रोन

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

ड्रोन 2014 में आधिकारिक तौर पर मुख्यधारा में शामिल हुए. फिर चाहे वह खेल का मैदान हो या फिर क्रिसमस का तोहफ़ा.

<bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख यहां पढ़ें</caption><url href="http://www.bbc.com/future/story/20141222-2014-the-year-in-aviation" platform="highweb"/></link>, जो <link type="page"><caption> बीबीसी फ़्यूचर</caption><url href="http://www.bbc.com/future" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है. </bold>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>