आईएस के क़ब्ज़े में जॉर्डन का पायलट

इमेज स्रोत, RAQQA MEDIA CENTER
इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने उत्तरी सीरिया में गिरे जॉर्डन के लड़ाकू विमान के पायलट को क़ब्ज़े में ले लिया है. जॉर्डन की सेना ने इस ख़बर की पुष्टि की है.
कट्टरपंथी इस्लामी गुट आईएस ने दावा किया है कि उन्होंने जॉर्डन के विमान को सीरिया के राक़्का के क़रीब मिसाइल से गिराया है.
आईएस के समर्थको ने इंटरनेट पर तस्वीरें जारी की हैं जिनमें जॉर्डन के एक पायलट को हथियारबंद लोगों से घिरा हुआ दिखाया गया है.
इस पायलट का नाम फ्लाइट लेफ्टीनेंट मोआज़ यूसुफ़ अल-कासासबेह बताया जा रहा है.
सीरिया में आईएस के नियंत्रण वाले क्षेत्र में अमरीका के नेतृत्व में सितंबर में शुरू हुए हवाई हमलों में पहली बार कोई विमान गायब हुआ है.

इमेज स्रोत, AP
जॉर्डन उन चार अरब देशों में से है जो अमरीका के नेतृत्व में सीरिया में हवाई हमले कर रहे हैं.
कट्टरपंथी इस्लामी संगठन आईएस ने इस साल की शुरुआत से इराक़ और सीरिया में सरकारी सेनाओं के ख़िलाफ़ विद्रोह छेड़ रखा है और दोनों देशों के कई इलाक़ों पर कब्ज़ा भी किया हुआ है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












