सीरिया संकट: कोबानी में संघर्ष तेज़

इमेज स्रोत, AFP
सीरिया के सीमावर्ती शहर कोबानी में चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के चरमपंथियों और कुर्द बलों के बीच संघर्ष तेज़ हो गया है.
कोबानी पर इस साल सितंबर के बाद से कुर्द सुरक्षा बलों का कब्जा है और उन्होंने वहां से आईएस के चरमपंथियों को खदेड़ दिया था.
ख़बरों के मुताबिक़ आईएस के चरमपंथियों ने कम से कम चार आत्मघाती हमले किए हैं, जिनमें कम से कम 25 लोग मारे गए हैं.
पहला आत्मघाती हमला तुर्की की सीमा के नज़दीक हुआ. कहा जा रहा है कि इस इलाक़े में पहली बार लड़ाई हो रही है.
कोबानी में संघर्ष की वजह से सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं और दो लाख से अधिक लोगों को तुर्की में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
अमरीकी मदद
अमरीकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना हवाई हमलों के ज़रिए कोबानी पर कब्जा बनाए रखने में सुरक्षाबलों की मदद कर रही है.

इमेज स्रोत, AP
आईएस के चरमपंथियों के ख़िलाफ़ लड़ रही सेना की मदद के लिए तुर्की ने इराक़ के कुछ कुर्द लड़ाकों को अपने देश की सीमा से कोबानी में प्रवेश की इजाज़त दी है.
सीरिया और पड़ोसी देश इराक़ के बड़े हिस्से पर आईएस के चरमपंथियों का कब्जा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












