आईएस ठिकानों पर 30 से ज्यादा हवाई हमले

इमेज स्रोत, Departamento de Defesa
अमरीकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने कहा है कि उसने शुक्रवार को इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर 30 से ज्यादा हवाई हमले किए गए हैं.
ये हमले इराक़ और सीरिया में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर किए गए हैं.
अमरीकी गठबंधन के हमलों का निशाना बने आईएस के 13 ठिकाने सीरिया के कोबानी शहर में हैं जिसकी सीमा तुर्की से लगती है.

इमेज स्रोत, AP
कोबानी पिछले कई महीनों से संघर्ष का केंद्र बना हुआ है.
अमरीकी रक्षा विभाग पेंटागन ने यह भी कहा है कि इराक़ में अलग अलग जगहों पर 15 से ज़्यादा हमले किए गए हैं.

आंबर प्रांत में हुए एक हमले में आईएस का रॉकेट तंत्र ध्वस्त हो गया है. इस शहर के ज्यादातर हिस्सों पर आईएस का कब्ज़ा है.
अमरीकी हमले की यह खबरें ऐसे वक्त में आई है जब मोसुल शहर के भीतर और आसपास के इलाकों में आईएस के लड़ाकों को भारी नुकसान होने की ख़बरें मिल रही हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां<link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












