'जॉर्डन का विमान आईएस ने नहीं गिराया'

जॉर्डन, विमान

इमेज स्रोत, BBC World Service

अमरीका ने कहा है कि सीरिया में जॉर्डन के विमान को इस्लामिक स्टेट ने नहीं गिराया था.

बुधवार सुबह जॉर्डन का एफ-16 लड़ाकू विमान इस्लामिक स्टेट के इलाक़े में गिर गया और उसके पायलट को पकड़ लिया गया था.

इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों का दावा है कि उन्होंने मिसाइल हमले में विमान को मार गिराया है लेकिन अमरीका का कहना है, "सबूतों से साफ संकेत मिलता" है कि यह सही नहीं है.

कब्ज़े में पायलट

जॉर्डन, पायलट, सीरिया

इमेज स्रोत, BBC World Service

अमरीका के सेंट्रल कमांड ने बयान जारी कर आईएस की हरकतों की निंदा की है और साथ ही इस बात की पुष्टि भी की कि विमान का पायलट उनके कब्ज़े में है.

अमरीकी सेंट्रल कमांड ने यह नहीं बताया कि विमान कैसे गिरा. बयान में कहा गया है, "सबूतों से साफ जाहिर है कि आईएस ने विमान नहीं गिराया जैसा कि चरमपंथी संगठन ने दावा किया है."

इस्लामिक स्टेट के समर्थकों ने एक तस्वीर भी जारी की है जिसमें एक पायलट को हथियारबंद लड़ाकों से घिरा हुआ दिखाया गया है.

पायलट का नाम फ्लाइट लेफ्टीनेंट मोआज़ यूसुफ़ अल-कासासबेह बताया जा रहा है.

ज़़ॉर्डन, विमान

इमेज स्रोत, RAQQA MEDIA CENTER

जॉर्डन अरब के उन चार देशों में शामिल है जिन्होंने अमरीकी नेतृत्व में इस्लामिक स्टेट के सीरियाई ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं.

अमरीकी सेंट्रल कमांड ने जॉर्डन की तारीफ करते हुए उसे "अहम साझीदार" बताया है और कहा है कि उनके पायलटों ने अभियान के दौरान असाधारण रूप से "बढ़िया प्रदर्शन किया है."

ऐसी खबरें मिल रही हैं कि इस्लामिक स्टेट ने सीमित मात्रा में वायु रक्षा क्षमता हासिल कर ली है. आईएस के लड़ाकों ने सीरिया और इराक़ के विमानों को निशाना बनाया है लेकिन उनकी पूरी क्षमता के बारे में पक्की जानकारी नहीं है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)