जॉर्डन में 11 लोगों को फांसी

मौत की सज़ा

जॉर्डन में मौत की सज़ा पर लगी रोक को हटाकर 11 लोगों को फांसी दी गई है. इन लोगों पर हत्या का दोष साबित हुआ था.

गृह मंत्रालय का कहना है कि सभी 11 लोग जॉर्डन के नागरिक थे और उन्हें रविवार को तड़के फांसी पर लटकाया गया.

जॉर्डन में मौत की सज़ा पर 2006 से रोक लगी हुई थी. अधिकारियों ने मौत की सज़ा पर लगी रोक हटाने की कोई वजह नहीं बताई है.

अपराधों में वृद्धि

समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार जॉर्डन के गृह मंत्री हुसैन माजली ने हाल ही में कहा था कि लोगों का मानना है कि मौत की सज़ा पर रोक से अपराधों में वृद्धि हुई है.

मौत की सज़ा

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, मध्य पूर्व के कई देशों में मौत की सज़ा के विरोध में प्रदर्शन भी हुए हैं

इससे संकेत मिले थे कि सरकार मौत की सज़ा पर लगी रोक जल्द हटा सकती है.

जॉर्डन में 2006 से अब तक 122 लोगों को मौत की सज़ा सुनाई जा चुकी है.

मध्यपूर्व और एशिया के कई देशों में गंभीर अपराधों के लिए मौत की सज़ा दी जाती है. इन देशों में सऊदी अरब भी शामिल है जहां इस साल अब तक 80 से ज्यादा लोगों को मौत की सज़ा दी गई है.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>