हमलों से आईएस को भारी नुक़सान: केरी

हवाई हमले

इमेज स्रोत, AFP

अमरीका के विदेश मंत्री जॉन केरी का कहना है कि गठबंधन सेनाओं के हवाई हमलों का इस्लामिक स्टेट पर व्यापक असर हो रहा है.

ब्रसेल्स में अंतरराष्ट्रीय गठबंधन में शामिल देशों की बैठक में केरी ने कहा कि हमलों के कारण कट्टरपंथी इस्लामी संगठन आईएस की क्षमता को भारी नुक़सान पहुंचा है.

जॉन केरी ने कहा कि इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ अभियान कई साल चल सकता है.

उन्होंने कहा, "जब तक ज़रूरत होगी गठबंधन अभियान जारी रखेगा."

'ईरानी हवाई हमले'

दूसरी ओर अमरीका ने इराक़ के भीतर इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ ईरानी हवाई हमलों की पुष्टि की है.

हवाई हमले

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, अमरीका के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय गठबंधन सेना इराक़ और सीरिया में हवाई हमले कर रही है.

हालांकि ईरान ने ऐसी रिपोर्टों का खंडन किया है.

अमरीका का कहना है कि ईरानी हवाई हमलों को लेकर ईरान और अमरीका के बीच कोई समन्वय नहीं हुआ है.

इस्लामिक स्टेट ने इराक़ और सीरिया के बड़े हिस्सों पर क़ब्ज़ा कर लिया है.

अमरीका के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय सैन्य गठबंधन इराक और सीरिया के भीतर इस्लामिक स्टेट पर हज़ारों हवाई हमले कर चुका है.

केरी ने कहा, "हमारी प्रतिबद्धता संभवतः सालों में मापी जाएगी लेकिन हमारे प्रयासों का ख़ासा बड़ा असर दिखना शुरू हो गया है."

उधर सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने एक फ़्रांसीसी पत्रिका के बातचीत में दावा किया कि गठबंधन सेनाओं के हमलों का आईएस पर कोई असर नहीं हो रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>