इराक़: आईएस के हमले में 16 जवानों की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
चरमपंथी गुट इस्लामिक स्टेट ग्रुप यानी आईएस के हमले में इराक़ी बॉर्डर के 16 जवान मारे गए हैं.
हमले में सेना के पांच अफ़सर भी घायल हुए हैं. ये हमला इराक़ की सीरिया से सटी सीमा पर हुआ. अधिकारियों के मुताबिक़ अल वलीद शहर में सेना के हेडक्वार्टर में ये हमला किया गया.
इससे पहले राजधानी बगदाद से 80 किलोमीटर दूर शिया बहुल शहर बैलाड में एक मोर्टार हमले में आठ लोगों की मौत हो गई.
बैलाड में आईएस और इराक़ी सेना के बीच मुठभेड़ जारी है.
आईएस का प्रभाव

इमेज स्रोत, Reuters
इराक़-सीरिया सीमा के ज़्यादातर इलाके में आईएस का नियंत्रण है.
इस्लामी चरमपंथी गुट का अब इराक़ और सीरिया के एक तिहाई हिस्से में कब्ज़ा है.
संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक़ अकेले नवंबर में इराक़ में हिंसा में 1,232 इराक़ी मारे गए और 2,434 लोग घायल हुए.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












