घूस देने पर 48 अरब रुपए जुर्माना

इमेज स्रोत, AP
फ्रांसीसी कंपनी आल्सटॉम अमरीका में सरकारी अफ़सरों को घूस देने के मामले में लगभग 48 अरब रुपए का जुर्माना देने को तैयार हो गई है.
अमरीकी न्याय मंत्रालय ने कंपनी पर घूस देने का मामला दर्ज किया था.
मंत्रालय ने फ्रांस की अग्रणी इंजीनियरिंग कंपनी पर इंडोनेशिया और मिस्र जैसे देशों में कारोबार बढ़ाने के लिए सरकारी अधिकारियों को घूस देने का आरोप लगाया था.

इमेज स्रोत, AP
आल्सटॉम ने <link type="page"><caption> एक बयान में</caption><url href="http://www.alstom.com/press-centre/2014/12/agreement-between-alstom-and-the-us-department-of-justice/" platform="highweb"/></link> कहा कि जो हुआ उसके लिए "हमें गहरा ख़ेद है."
अमरीका में विदेशों से जुड़े रिश्वतखोरी क़ानून के तहत ये सबसे बड़ा आपराधिक मामलों से जुड़ा जुर्माना है.
अमरीकी न्याय मंत्रालय ने बताया कि आल्सटॉम ने पूरी दुनिया में अपनी चार अरब डॉलर की परियोजनाओं को बचाने के लिए सात करोड़ 50 लाख डॉलर से अधिक राशि दी.
समझौते की घोषणा करते हुए न्याय मंत्रालय के डिप्टी एटॉर्नी जनरल जेम्स कोले ने कहा कि जुर्माना इसलिए लगाया गया है ताकि दूसरों को चेतावनी दी जा सके.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












