रोज़ वैली ग्रुप का 295 करोड़ रुपया सील

इमेज स्रोत, AFP
प्रवर्तन निदेशालय ने पैसा बनाने की कथित फर्ज़ी योजनाओं (एक रुपए के बदले पांच रुपए पाओ) के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई करते हुए रोज़ वैली ग्रुप के दो हज़ार से अधिक अकाउंटों को जब्त कर लिया है.
निदेशालय ने इस कंपनी पर काले धन से जुड़ा कठोर कानून लगाया है.
इसके तहत कंपनी के 2631 अकाउंट जब्त किए गए हैं जिसमें 295 करोड़ रुपए जमा थे.
कंपनी के ये अकाउंट उड़ीसा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम और हिमाचल प्रदेश में सरकारी और निजी बैंकों में थे.
सरकारी सूत्रों के अनुसार इन अकाउंटों में पड़े पैसे को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है.

इमेज स्रोत, AFP
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार रोज़वैली ग्रुप ने 27 कंपनियां खोली थी जो कथित रुप से चिट फंड स्कीम चला रही थी. हालांकि सिर्फ आधा दर्जन चिट फंड स्कीम ही चल रही थीं.
अधिकारियों के अनुसार कंपनी ने लोगों से अपने निवेश पर आठ से 27 प्रतिशत रिटर्न का वादा किया था.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












