पाकिस्तानः 500 लोगों को फांसी होगी!

पाकिस्तान पुलिस

इमेज स्रोत, AFP

पाकिस्तान में पुलिस के मुताबिक़ पिछले हफ़्ते पेशावर स्कूल पर हुए हमले में शामिल कई संदिग्ध गिरफ़्तार किए गए हैं.

गृह मंत्री चौधरी निसार अली ख़ान ने इस्लामाबाद में एक प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गिरफ़्तार लोगों ने पेशावर हमले को अंजाम देने में मदद की थी.

पेशावर स्कूल की दीवार की मरम्मत

इमेज स्रोत, AFP

पेशावर हमले में 132 बच्चों सहित 141 लोग मारे गए थे.

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने पेशावर आर्मी स्कूल पर हुए हमले की ज़िम्मेदारी ली थी.

एक और हमले की आशंका

चौधरी निसार अली ख़ान ने आशंका जताई कि ख़ुफ़िया सूत्रों के अनुसार चरमपंथी संगठन एक और हमले की तैयारी कर रहे हैं.

पाकिस्तानी ईसाइयों ने पेशावर हमले का विरोध किया

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी ईसाइयों ने पेशावर हमले के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

गृहमंत्री ने उसी प्रेस वार्ता में कहा कि एक बयान में कहा कि सज़ाए मौत दिए जाने वाले 500 से अधिक लोगों की तमाम अपील ख़ारिज की जा चुकी है और अब फ़ैसला किया गया है कि उन सभी को अगले एक-दो हफ़्ते में फांसी दे दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि फांसी की सज़ा पर लगी पाबंदी को हटाने का फ़ैसला लगभग ढाई सप्ताह पहले ही कर लिया गया था लेकिन पेशावर हमले के बाद उस पर तुरंत कार्रवाई करने का फ़ैसला किया गया है.

पाकिस्तान में 2008 से फांसी पर पाबंदी लगी हुई थी. लेकिन पेशावर हमले के बाद अब तक छह लोगों को फांसी दी जा चुकी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>