पाकिस्तान: और चार लोगों को फांसी दी गई

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ की हत्या के प्रयास से जुड़े मामले में दोषी क़रार चार लोगों को फांसी दे दी गई है.

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, फैसलाबाद में जिन लोगों को फांसी दी गई है, उनमें अखलास अहमद, गुलाम सरवर, जुबैर अहमद और राशिद टीपू शामिल हैं.

इस मौके पर फैसलाबाद में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे.

इससे पहले, शुक्रवार को दो लोगों को फांसी दी गई थी. पाकिस्तान में पेशावर में एक आर्मी स्कूल पर हुए हमले के बाद मौत की सज़ा पर लगी रोक को हटा दिया गया था.

पेशावर हमले में कम से कम 140 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर बच्चे थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>