'ये साँप किसने पाला, दूध किसने पिलाया?'

पेशावर, स्कूल में मारे गए बच्चे

इमेज स्रोत, AP

    • Author, वुसतुल्लाह ख़ान
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, पाकिस्तान

पाकिस्तान धीरे-धीरे पेशावर के दुख का बोझ उठाए खड़ा होने की कोशिश कर रहा है.

जिन लोगों में 16 दिसंबर से पहले एक सवाल उठाने की भी हिम्मत नहीं थी, अब एक साथ कई सवाल उठा रहे हैं.

ये साँप किसने पाला, दूध किसने पिलाया, जवान किसने किया और ये कैसे सोच लिया कि बस उन्हें डसेगा जिन्हें सपेरा डसवाना चाहे.

पहली दफ़ा, एक आम आदमी जिसका किसी सियासी गुट से लेना-देना नहीं, इस्लामाबाद की लाल मस्जिद के सामने खड़ा नारे लगा रहा है कि इस मस्जिद को 'ज़हरीलों' से पाक करो.

आम आदमी के सवाल

पेशावर, आर्मी स्कूल

इमेज स्रोत, AFP

लोग सवाल उठा रहे हैं कि स्कूली बच्चों को जो धार्मिक पुस्तकें पिलाई जा रही हैं वो उन्हें अच्छा इंसान बनाने, दूसरों की मदद करना और हर मनुष्य को बराबरी की दृष्टि से देखना सिखा रही हैं या उनमें नफ़रत और ज़हर भर रही हैं.

पहली दफ़ा सरकार मान रही है कि चरमपंथी अच्छा-बुरा नहीं होता बस चरमपंथी होता है.

पहली दफ़ा, पाकिस्तान में मानवाधिकारों के वकील इस बाद पर बहुत ज़्यादा ज़ोर नहीं दे रहे हैं कि किसी को भी फांसी नहीं मिलनी चाहिए.

पहली दफ़ा लग रहा है कि राजा, प्रजा और सेना एक तरह से सोच रहे हैं.

कायाकल्प या निरा ग़ुस्सा

पेशावर, स्कूल

इमेज स्रोत, AFP

लेकिन ये वाक़ई कायाकल्प है या निरा ग़ुस्सा या फिर बासी कढ़ी में एक और उबाल. सब अगले दो-तीन महीनों में दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा.

भारतीय संसद में दो मिनट की ख़ामोशी, देश के सब स्कूलों में बच्चों की बच्चों के लिए दुआएँ, बॉलीवुड का नीचे से ऊपर तक थर्रा जाना, हजा़रों ट्वीट्स, लाखों ईमेलें, ये सब एक आम पाकिस्तानी नागरिक की आँखों से ओझल नहीं.

बस थोड़ी सी मदद और चाहिए. सांप्रदायिक दंगे भड़काने वाले और धर्म के नाम पर ज़हर उगलने वाले, भले भारतीय हों या पाकिस्तानी, ये सब ज़हरीले एक-दूसरे के भाई हैं.

ये बात समझे बग़ैर बर्बादी और मौत के उन दुकानदारों का बिस्तर गोल नहीं हो सकता, जिन्हें पाँव धरने की जगह दी नहीं और उन्होंने टांगें पसारने में एक सेकेंड नहीं लगाया.

'ज़हरीले' लोगों की पहचान

पेशावर स्कूल में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि देता बच्चा

इमेज स्रोत, AFP

मेरा छह वर्ष का बेटा राफ़े टीवी पर बस कार्टून देखता है, अख़बार वो पढ़ नहीं सकता और रेडियो घर पर है ही नहीं.

कल उसने स्कूल की कॉपी का एक पन्ना फाड़ा और उस पर एक चित्र बनाकर बोला, "बाबा ये देखिए, एक बच्चा सामने खड़ा है, दो आदमी मुँह पर नक़ाब बांधे, बंदूक़ ताने खड़े हैं. बच्चे के दिल में से ख़ून निकल रहा है."

मैंने पूछा, ये क्या है? कहने लगा, बाबा ये गंदे लोग हैं और इस बच्चे को मार रहे हैं.

पेशावर स्कूल में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते आम लोग

इमेज स्रोत, AFP

मैंने पूछा, मगर बंदूक़धारियों ने मुँह पर नक़ाब क्यों बांध रखा है? कहने लगा, ताकि लोग इन्हें पहचान न जाएँ.

जो बात मेरे छह साला राफ़े के समझ में आ गई, वो साठ वर्ष के बुद्धिमानों की बुद्धि में भी कभी आएगी!

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>