न्यूयॉर्क: हमलावर ने दी थी पुलिस को चुनौती

इस्माइल ब्रिन्सले

इमेज स्रोत, AP

न्यूयॉर्क में शनिवार को दो पुलिसवालों की गोली मार कर हत्या करने वाले व्यक्ति ने हमले से ठीक पहले पुलिस के कुछ सदस्यों से कहा था, "देखते जाओ. मैं क्या करने वाला हूं."

28 साल के इस हमलावर इस्माइल ब्रिन्सले का पहले भी 'आपराधिक इतिहास' रहा है.

पुलिस के मुताबिक़ ये शख़्स मानसिक रूप से 'अंसुतलित' भी था.

इस बीच लियू वेनजिंग और रफाएल रामोस नाम के इन दो पुलिस वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल लाइट मार्च निकाला गया.

घटना

पुलिसवालों को श्रद्धांजलि

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, मारे गए पुलिसवालों को श्रद्धांजलि देते उनके सहयोगी

इन दोनों पुलिस वालों को इस्माइल ब्रिन्सले ने उस वक़्त गोलियां मार दी थीं, जब वे गश्त करने के लिए अपनी कार में बैठ रहे थे.

इसके बाद वो पास के एक सबवे स्टेशन भागा और ख़ुद को भी गोली मार ली.

इस शख़्स ने हत्याकांड को अंजाम देने से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि वो बीते दिनों पुलिस अफ़सरों की हिरासत में मारे गए काले व्यक्ति एरिक गार्नर की हत्या का बदला लेने के लिए पुलिस वालों की हत्याएं करेगा.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>