अमरीका में हज़ारों लोग सड़कों पर उतरे

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीका में पुलिस के हाथों हिंसा के विरोध में हज़ारों लोग वॉशिंगटन और न्यूयॉर्क की सड़कों पर उतरे हैं.
अमरीका में हाल के दिनों में निहत्थे काले लोगों पर पुलिस की कार्रवाई और उसमें काले लोगों के मारे जाने के मामले सामने आए हैं.
कड़ाके की सर्दी के बावजूद प्रदर्शनकारी अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
नारेबाज़ी कर रहे प्रदर्शनकारियों के हाथों में बैनर और बड़े-बड़े कार्ड हैं जिन पर लिखा है- 'काले लोगों की ज़िंदगी भी मायने रखती है.'

इमेज स्रोत, Reuters
कुछ कार्ड्स पर 'नस्ली पुलिस को रोको' नारे भी लिखे हैं.
वॉशिंगटन में कुछ प्रदर्शनकारियों ने लोगों से 'मैं सांस नहीं ले सकता', इस नारे को बुलंद करने के लिए कहा है.

इमेज स्रोत,
इस नारे का सीधा संबंध एरिक गार्नर से है जो न्यूयॉर्क में अपनी गिरफ्तारी के समय गिड़गिड़ा रहे थे कि मैं सांस नहीं ले सकता हूं.
उसी दौरान गार्नर की मौत हो गई थी.

इमेज स्रोत, Reuters
सड़कों पर उतरने वाले लोगों में एरिक गार्नर के परिजनों के अलावा माइकल ब्राउन को जानने वाले लोग भी शामिल हैं.
किशोर माइकल ब्राउन की मौत कुछ ही दिन पहले हुई है.
उन्हें एक गोरे पुलिस अधिकारी ने मिसूरी में गोली मारी थी.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












