हर पुलिसवाले के बदन पर हों कैमरे: ओबामा

इमेज स्रोत, Other
बराक ओबामा ने पुलिसकर्मियों के लिए बॉडी कैमरा समेत पुलिस व्यवस्था में सुधार के लिए अमरीकी कांग्रेस से 26.3 करोड़ डॉलर (क़रीब 1,600 करोड़ रुपए) जारी करने का आग्रह किया है.
फ़र्गसन में हुए कथित पुलिसिया अन्याय के बाद एक सप्ताह तक चले राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के बाद ओबामा ने कांग्रेस के सामने यह प्रस्ताव रखा.

इमेज स्रोत, AP
एक निहत्थे काले व्यक्ति को गोली मारने वाले गोरे पुलिस अधिकारी पर आरोप तय करने में असफल ग्रांड ज्यूरी के बाद मिज़ूरी के फ़र्गसन में दंगा फैल गया था.
ओबामा ने कहा, "यह केवल फ़र्गसन की समस्या नहीं है. यह राष्ट्रीय समस्या है लेकिन इसे हल किया जा सकता है."
राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में मेयरों, नागरिक अधिकार के लिए काम करने वाले नेताओं और क़ानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ बैठक के एक दिन बाद यह बात कही.

उन्होंने संघीय एजेंसियों से घरेलू पुलिस बलों में 'सैन्य संस्कृति' को फैलने से रोकने के लिए सुझाव मांगे हैं.
ओबामा द्वारा सुझाए गए फंड में से पुलिस अधिकारियों के लिए 50,000 बॉडी कैमरा ख़रीदे जाएंगे.

इमेज स्रोत, Other
बॉडी कैमरा फ़र्गसन शूटिंग जैसे मामलों में पुलिस और नागरिकों के बीच किसी मुठभेड़ में सबूत का काम कर सकता है.
आधुनिक पुलिसिंग पर उन्होंने फ़िलाडेल्फ़िया पुलिस कमिश्नर चार्ल्स रामसे के नेतृत्व में एक टास्कफ़ोर्स का भी गठन किया है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.</bold>












