फ़र्गसनः पुलिस अफ़सर का इस्तीफ़ा?

इमेज स्रोत, AP
अमरीकी मीडिया के मुताबिक़ फ़़र्गसन मामले से जुड़े अमरीकी पुलिस अफ़सर डेरेन विल्स ने इस्तीफ़ा दे दिया है.
पुलिस की नौकरी से इस्तीफ़ा देने की बात उनके वकील ने मीडिया को बताई है.
सेंट लुईस के पास अगस्त के महीने में एक निहत्थे काले किशोर माइकल ब्राउन की एक पुलिस अफ़सर की गोली से मौत हो गई थी, लेकिन गोरे अफ़सर के ख़िलाफ़ अभियोग न चलाए जाने के फैसले के बाद फ़र्गसन इलाक़े में दंगे भड़क उठे थे.

इमेज स्रोत, AP
अमरीकी मीडिया के मुताबिक़, पुलिस अफ़सर के पद छोड़ने की वजह सुरक्षा कारण बताया गया है. डेरेन ने गोली मारने के आरोप से इनकार किया है.
पिछले दिनों विल्सन को ग्रैंड ज्यूरी ने आरोपों से बरी किया था, जिसका पूरे अमरीका में काले लोगों के समुदाय की ओर से भारी विरोध हो रहा है.
गोलीबारी की घटना के बाद से ही विल्सन छुट्टी पर थे.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








