फ़र्गसन कांड: कई अमरीकी शहरों में प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीका में एक काले किशोर की पुलिस की गोली से हुई मौत और फिर गोरे पुलिस अधिकारी के खिलाफ मुक़दमा न चलाने का विरोध कई शहरों में फैल गया है.
ग्रैंड ज्यूरी के गोरे अफ़सर के ख़िलाफ़ मुकदमा न चलाने के फ़ैसले पर नाराज़ लोग 12 शहरों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
इस साल नौ अगस्त को मिज़ूरी प्रांत के फ़र्गसन में 18 वर्षीय माइकल ब्राउन पर एक गोरे पुलिस अधिकारी डैरन विल्सन ने गोलियाँ चलाई थीं जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
कुछ जगह दंगे
न्यूयार्क से लेकर सिएटल तक तो ये विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे. लेकिन ऑकलैंड और कैलीफ़ोर्निया में इसने दंगे का रूप ले लिया है.

इमेज स्रोत, AFP
ऑकलैंड से 43 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
सोमवार को के उपनगर सेंट लुई में हिंसा की ज्यादा घटनाएं हुईं. फ़र्गसन से 44 युवकों को गिरफ़्तार किया गया है.
वहाँ हिंसा को और फैलने से रोकने के लिए नेशनल गार्ड के 2200 जवानों को तैनात किया गया है.
मंगलवार को सेंट लुई में प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम की थी और संघीय अदालत के बाहर रैली निकाली थी.

ऑकलैंड में दंगाइयों ने पुलिस की गाड़ियों और कुछ दुकानों में आग लगा दी.
इस बीच माइकल ब्राउन को मारने वाले गोरे पुलिस अधिकारी का कहना है कि उनका अंत:करण साफ़ था.
फ़र्गसन में सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाए जाने के बाद वहाँ स्थिति शांत है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












