फ़र्गसन कांड: दंगा, कई शहरों में प्रदर्शन

फ़र्गसन में दंगे

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, अमरीका में मिज़ूरी राज्य के फ़र्गसन में दंगाइयों ने कई इमारतों को आग के हवाले कर दिया.

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक काले अमरीकी युवक की पुलिस अफ़सर की गोली से मौत के बाद, ग्रैंड ज्यूरी के मुकदमा नहीं चलाने के मामले का शांतिपूर्ण हल निकालने की अपील की है.

अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा ने यह अपील मिज़ूरी राज्य के फ़र्गसन इलाक़े में न्यायिक फ़ैसले पर भीषण दंगा भड़कने के बाद की है.

अमरीका के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं जिनमें 80 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इनमें से 61 लोग फर्गसन में ही गिरफ्तार हुए.

फ़र्गसन में दंगे

इमेज स्रोत, GETTY

इमेज कैप्शन, फ़र्गसन में दंगाइयों ने पुलिस की गाड़ियों को भी नहीं बख़्शा. जलती हुई कार से बचने के प्रयास में भागता अमरीकी पुलिसकर्मी.

दंगा काले निहत्थे नौजवान माइकल ब्राउन की पुलिस की गोली से हुई मौत के बाद भी फैला था. लेकिन इस मामले में ग्रैंड ज्यूरी के गोरे पुलिस अफ़सर के ख़िलाफ़ मुकदमा नहीं चलाने के फ़ैसले के बाद फिर से भीषण दंगा भड़क गया है.

दंगा निरोधी पुलिस

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, फ़र्गसन के उपनगर सेंट लुई में पुलिस को दंगाइयों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल भी करना पड़ा.

ओबामा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह समझा जा सकता है कि कुछ अमरीकी इस फ़ैसले से निराश और नाराज़ हैं.

प्रदर्शनकारी

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, प्रदर्शनकारी लॉस एंजल्स के बेवर्ली हिल्स की सड़कों पर लेट गए और यातायात जाम कर दिया.

माइकल ब्राउन के परिवार ने इस फ़ैसले पर निराशा जताते हुए आम लोगों से हिंसा ना करने की अपील की है.

प्रदर्शनकारी

इमेज स्रोत, REUTERS

इमेज कैप्शन, प्रदर्शनकारियों ने ज्यूरी के गठन पर भी सवाल उठाए हैं. ज्यूरी के कुल 12 सदस्यों में 9 गोरे थे.

नौ अगस्त को 18 साल के माइकल ब्राउन एक दुकान से जबरन सिगार का पैकेट उठाकर निकल गए थे जिसके बाद पुलिस को इत्तिला दी गई थी.

प्रदर्शनकारी

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, कई इलाक़ों में पुलिस और प्रदर्शनकारियों का सीधा आमना-सामना हुआ. प्रदर्शनकारी पीछे हटने को तैयार नहीं थे.

कुछ ही देर में पुलिस अफ़सर डैरन विल्सन के साथ उनकी झड़प हुई और कथित तौर पर विल्सन ने उन्हें गोली मार दी.

प्रदर्शनकारी

इमेज स्रोत, GETTY

इमेज कैप्शन, फ़र्गसन में लोगों में ज्यूरी के फ़ैसले पर बहुत गुस्सा है. पुलिस की तरफ़ लपकने की कोशिश कर रहे एक प्रदर्शनकारी को रोकते उसके साथी.

फ़र्गसन इलाके में 70 प्रतिशत आबादी काले लोगों की है और 30 प्रतिशत गोरे हैं लेकिन स्थानीय पुलिस बल के 53 सदस्यों में सिर्फ़ तीन काले हैं.

दंगा में जली कारें

इमेज स्रोत, GETTY

इमेज कैप्शन, फ़र्गसन में दंगाइयों का गुस्सा कारों पर भी उतरा. दंगाइयों ने कई कारों को आग के हवाले कर दिया.

ये भी बहस का बड़ा विषय बना है और साथ ही ग्रैंड ज्यूरी के गठन पर भी सवाल उठाए गए हैं. ग्रैंड ज्यूरी के 12 सदस्यों में से नौ गोरे हैं और तीन काले.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>