फ़र्गसन कांड: दंगा, कई शहरों में प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AFP
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक काले अमरीकी युवक की पुलिस अफ़सर की गोली से मौत के बाद, ग्रैंड ज्यूरी के मुकदमा नहीं चलाने के मामले का शांतिपूर्ण हल निकालने की अपील की है.
अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा ने यह अपील मिज़ूरी राज्य के फ़र्गसन इलाक़े में न्यायिक फ़ैसले पर भीषण दंगा भड़कने के बाद की है.
अमरीका के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं जिनमें 80 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इनमें से 61 लोग फर्गसन में ही गिरफ्तार हुए.

इमेज स्रोत, GETTY
दंगा काले निहत्थे नौजवान माइकल ब्राउन की पुलिस की गोली से हुई मौत के बाद भी फैला था. लेकिन इस मामले में ग्रैंड ज्यूरी के गोरे पुलिस अफ़सर के ख़िलाफ़ मुकदमा नहीं चलाने के फ़ैसले के बाद फिर से भीषण दंगा भड़क गया है.

इमेज स्रोत, AFP
ओबामा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह समझा जा सकता है कि कुछ अमरीकी इस फ़ैसले से निराश और नाराज़ हैं.

इमेज स्रोत, AP
माइकल ब्राउन के परिवार ने इस फ़ैसले पर निराशा जताते हुए आम लोगों से हिंसा ना करने की अपील की है.

इमेज स्रोत, REUTERS
नौ अगस्त को 18 साल के माइकल ब्राउन एक दुकान से जबरन सिगार का पैकेट उठाकर निकल गए थे जिसके बाद पुलिस को इत्तिला दी गई थी.

इमेज स्रोत, EPA
कुछ ही देर में पुलिस अफ़सर डैरन विल्सन के साथ उनकी झड़प हुई और कथित तौर पर विल्सन ने उन्हें गोली मार दी.

इमेज स्रोत, GETTY
फ़र्गसन इलाके में 70 प्रतिशत आबादी काले लोगों की है और 30 प्रतिशत गोरे हैं लेकिन स्थानीय पुलिस बल के 53 सदस्यों में सिर्फ़ तीन काले हैं.

इमेज स्रोत, GETTY
ये भी बहस का बड़ा विषय बना है और साथ ही ग्रैंड ज्यूरी के गठन पर भी सवाल उठाए गए हैं. ग्रैंड ज्यूरी के 12 सदस्यों में से नौ गोरे हैं और तीन काले.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












