न्यूयॉर्क: काले व्यक्ति का अंतिम संस्कार

अमरीका पुलिस की गोली से मौत

इमेज स्रोत,

अमरीका में पिछले महीने पुलिस की गोली से मारे गए काले निहत्थे व्यक्ति का ब्रुकलिन में अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

न्यूयॉर्क के 28 वर्षीय अकाई गर्ली के सीने में पुलिस ने उस वक़्त गोली मार दी थी, जब वे अपनी इमारत की सीढ़ियां चढ़ रहे थे.

अकाई गर्ली की मौत के ज़िम्मेदार पुलिस अधिकारी पर मुकदमा चलाने पर फैसला ग्रैंड ज्यूरी करेगी.

न्यूयॉर्क के पुलिस कमिश्नर विलियम ब्रैटन ने गर्ली को निर्दोष बताया है.

अमरीका, काले अकाई गर्ली की पत्नी और बेटी

इमेज स्रोत, Reuters

इससे पहले, अमरीका में एक अन्य काले निहत्थे व्यक्ति एरिक गार्नर के पुलिस के हाथों मारे जाने और गोरे पुलिसकर्मी के ख़िलाफ़ मुकदमा नहीं चलाए जाने के ख़िलाफ़ वहां ज़बर्दस्त विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

एक और काले निहत्थे व्यक्ति माइकल ब्राउन की मौत के मामले में भी गोरे पुलिस अधिकारी के ख़िलाफ़ मुकदमा नहीं चलाए जाने के ग्रैंड ज्य़ूरी के फ़ैसले के विरोध में पिछले दिनों फ़र्गसन में दंगा भड़क गया था.

ग़ैरक़ानूनी सजा

अमरीका पुलिस की गोली से मौत

इमेज स्रोत,

अकाई गर्ली का अंतिम संस्कार शनिवार को ब्रुकलिन में हुआ. उनके अंतिम संस्कार में गर्ली की मां, सौतेले पिता और दो साल की बेटी भी शामिल हुए.

कार्यकर्ता केविन पॉवेल का कहना है कि अकाई निर्दोष थे.

न्यूयॉर्क के अकाई गर्ली की मौत

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, अमरीका में इन दिनों जातिवादी हिंसा और विरोध से गुजर रहा है.

अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ पुलिस हिंसा के मुद्दे पर अमरीका में शनिवार को चौथे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहे.

अमरीका में दो काले लोगों की मौत के मामले में गोरे पुलिस अफसरों पर मुकदमा न चलाने के मामले में संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार विशेषज्ञों ने चिंता भी जताई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>