न्यूयॉर्क: फिर गोरे अफ़सर पर 'आरोप नहीं'

इमेज स्रोत, Reuters
न्यूयॉर्क में एक ग्रैंड ज्यूरी ने जुलाई महीने में हुए एक काले निहत्थे व्यक्ति एरिक गार्नर की मौत के मामले में गोरे पुलिस अफ़सर पर आरोप तय करने से इनकार किया है.
शव परीक्षक के अनुसार पुलिस अफ़सर ने गार्नर के गले को दबाया, जिससे उनकी मौत हुई. हालांकि न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के नियमों के अनुसार पुलिसकर्मी किसी का गला नहीं दबा सकते हैं.
अमरीकी क़ानून के अनुसार ग्रांड ज्यूरी ये फ़ैसला करती है कि क्या किसी मामले पर अदालत में मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं या नहीं.
गार्नर परिवार के वकील का कहना है कि वो इस बात से हैरान हैं कि ज्यूरी ने घटना के वीडियो टेप को अनदेखा कर दिया जिसमें पुलिस अफ़सर को एरिक गार्डर का गला दबाते हुए दिखाया जा रहा है.
लगभग दो हफ़्तों के भीतर ये दूसरा मामला है जब किसी काले व्यक्ति की मौत के मामले में ज्यूरी ने गोरे पुलिस अफ़सर पर आरोप तय न करने का फैसला किया है.

इमेज स्रोत, Reuters
इससे पहले फ़र्गसन में काले युवक माइकल ब्राउन के मामले में पुलिस अधिकारी डेरेन विल्सन को ज्यूरी ने आरोपमुक्त कर दिया था. इस घटना को लेकर अमरीका के हिस्सों में व्यापक विरोध प्रदर्शन भी हुए थे.
'वो इंसान नहीं हैं'
जुलाई महीने में सामने आए इस वीडियो में पुलिस अधिकारी डेनियल पेंटालेओ गार्नर को गिरफ्तार करते देखे जा सकते हैं. वीडियो में अस्थमा से पीड़ित 43 वर्षीय गार्नर चिल्ला रहे हैं, “मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं.”
उन्हें कथित तौर पर ऐसी सिगरेट बेचने के लिए गिरफ्तार किया जा रहा है जिन पर टैक्स नहीं चुकाया गया है.

इमेज स्रोत, AP
गार्नर की बेटी एरिका ने बीबीसी को बताया, “गैंड ज्यूरी के लोग इंसान नहीं हैं, उनमें कोई इंसानियत नहीं है.”
न्ययॉर्क के मेयर बिल डे ब्लेसियो का कहना है कि ज्यूरी का फैसला बहुत से लोगों को पसंद नहीं आएगा.
उन्होंने कहा, “पुलिस-समुदाय के संबंध और नागरिक अधिकारी सिर्फ काले लोगों, या युवा लोगों या फिर उन लोगों की समस्या नहीं है जिन्हें पुलिस द्वारा रोका जाता है.”
“ये हर अमरीकी का मुद्दा है जिसे न्याय की परवाह है.”
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












