वो चार घंटे और लाशों का अम्बार

इमेज स्रोत, AFP
पेशावर के आर्मी स्कूल पर हुए तालिबान हमले को पाकिस्तान का अब तक का सबसे बर्बर हमला कहा जा रहा है.
इस हमले में चरमपंथियों ने स्कूल की इमारत में घुस कर 132 बच्चों समेत 140 से अधिक लोगों को मार दिया.
पेशावर स्कूल पर हमले की पहली खबर मंगलवार को स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 12:00 बजे मिली.
मंगलवार के दिन कब, क्या हुआ
स्थानीय समय - दोपहर 12:00: बजे-
तालिबान के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि उसके चरमपंथियों ने उत्तरी वज़ीरिस्तान और ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में सैन्य कार्रवाई के जवाब में पेशावर के आर्मी स्कूल पर हमला किया है.

इमेज स्रोत, AP
बीबीसी संवाददाता विस्क बर्मा ने इस्लामाबाद से ट्वीट कर घटना की जानकारी दी.
स्थानीय चैनलों पर पुलिस ने बताया कि स्कूल में चार से छह हथियारबंद आतंकवादी घुस आए हैं.
दोपहर 13:00-14:00 बजे –

इमेज स्रोत, Reuters
पाकिस्तान की सेना ने बताया कि स्कूल के भीतर सैनिकों और चरमपंथियों के बीच गोलीबारी चल रही है.
अधिकारियों का कहना था कि 500 में से अधिकतर छात्रों और कर्मचारियों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है.
सरकारी अधिकारियों ने मीडिया को हमले में मरने वालों की संख्या की जानकारी दी.

इमेज स्रोत, TWITTER
स्थानीय समय - दोपहर 14:00-15:00 बजे-
स्थानीय अधिकारियों ने 126 लोगों के मारे जाने की खबर दी, जिसमें अधिकांश बच्चे हैं.
सेना के अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है.
चैनल पर दिखाए जा रहे लाइव फुटेज में घायल स्कूली बच्चों और युवाओं को अस्पताल ले जाता हुआ दिखाया जा रहा है.
सेना के अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है.
स्थानीय समय - शाम 15:30 बजे-
स्कूल के भीतर से गोलीबारी के साथ साथ कई विस्फोटों की आवाजें आ रही थीं..

इमेज स्रोत, TWITTER
बाद में स्कूल के भीतर आत्मघाती बम होने की भी जानकारी मिली.
स्थानीय समय - शाम 16:00 बजे-
अधिकारियों के मुताबिक कई बच्चों को चरमपंथियों के कब्जे से निकालने की कार्रवाई जारी है.
स्थानीय समय - शाम 17:15 बजे-
सेना प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों के अभियान में अब तक छह चरमपंथी मारे गए हैं.
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पेशावर पहुंचकर बचाव अभियान की जानकारी ली.
स्थानीय समय - रात 20:00 बजे-
पाकिस्तानी अधिकारियों ने हमले में शामिल सभी हमलावरों के मारे जाने की खबर दी. उधर पेशावर की गलियों में सेना की गश्त जारी रही.
इस बीच हमले में मरने वाले बच्चों की संख्या में इजाफा होता रहा.

इमेज स्रोत, Reuters
रात के आठ बजे सेना ने कार्रवाई समाप्त होने की जानकारी दी.
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता असीम बाजवा ने बताया कि इस हमले में 132 बच्चों और 9 स्कूल कर्मचारियों की मौत हुई है.
हालांकि हमले में मारे जाने वालों की कुल संख्या की पुष्टि अभी बाकी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबु</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>क और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












