पाक सेना की कार्रवाई, '34 चरमपंथी मारे गए'

इमेज स्रोत,
पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि देश के क़बायली इलाकों में उसकी कार्रवाई में 34 चरमपंथी मारे गए हैं जिनमें कई विदेशी भी शामिल हैं.
सेना के मुताबिक इस दौरान तीन सैनिकों की जानें भी गई हैं. हालांकि सेना के दावों की स्वतंत्र रूप पुष्टि कर पाना मुश्किल है.
अधिकारियों के अनुसार चरमपंथी उत्तरी वज़ीरिस्तान में हवाई हमलों और ज़मीनी झड़पों में मारे गए हैं.
सेना ने पत्रकारों को बताया कि जून से सेना की कार्रवाई में इस क़बायली इलाके में 1200 चरमपंथी मारे गए हैं.
हाल ही में सेना ने चरमपंथियों के खिलाफ पड़ोसी खैबर इलाके में भी कार्रवाई शुरू की है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप में <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








