आर्मी की वर्दी में पेशावर के स्कूल में घुसे थे चरमपंथी.
इमेज कैप्शन, मंगलवार को पेशावर शहर के एक आर्मी स्कूल पर तालिबान ने हमला कर दिया. सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक पांच छह चरमपंथी आर्मी की वर्दी में स्कूल में दाख़िल हुए थे.
इमेज कैप्शन, ख़ैबर पख्तूनख्वाह के मुख्यमंत्री परवेज़ खटक के अनुसार, हमले में कम से कम 126 लोग मारे गए हैं. इनमें ज़्यादातर स्कूली बच्चे हैं.
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के समाचार चैनल जिओ टीवी को एक छात्र ने बताया कि चरमपंथी एक-एक कक्षा में जाकर बच्चों की पिटाई कर रहे थे.
इमेज कैप्शन, सूचना मिलते ही सेना को सतर्क कर दिया गया. सेना पूरे इलाक़े को घेर लिया है. चरमपंथियों से निपटने के लिए बख़्तरबंद वाहन भी उतारे गए.
इमेज कैप्शन, हमले के तुरंत बाद पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल की ओर सेना ने कूच कर दिया.
इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी सेना के अनुसार, लगभग 500 बच्चों को निकाल लिया गया है.
इमेज कैप्शन, तालिबान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी लेते हुए कहा है कि यह उत्तरी वज़ीरिस्तान में तालिबान के ख़िलाफ़ सैन्य अभियान का बदला है.
इमेज कैप्शन, जीओ टीवी स्टेशन पर एक छात्र ने बताया कि हमलावर स्कूल के ऑडिटोरियम में आए जहाँ सेना की टीम बच्चों के लिए फ़र्स्ट एड की ट्रेनिंग दे रही थी.
इमेज कैप्शन, घायल बच्चों को पेशावर के अस्पताल में दाख़िल किया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है.
इमेज कैप्शन, स्कूल पर हमले के बाद बच्चे अपने घरों को दौड़ पड़े.