इबोला के सर्वाधिक मामले सियरा लियोन में

इमेज स्रोत, AP
सियरा लियोन में इबोला संक्रमण के मामले पड़ोसी देश लाइबेरिया से अधिक हो गए हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के नए आंकड़ों के अनुसार सियरा लियोन में इबोला संक्रमण के मामले बढ़कर 7,780 हो चुके हैं. जबकि लाइबेरिया में इसके 7,719 मामले पता चले हैं.
वहीं गिनी में इबोला से प्रभावित मामलों की संख्या 2,283 है.
जानलेवा इबोला वायरस से पश्चिम अफ्रीकी देशों में अब तक 6,300 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं.
सबसे अधिक मौत
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक इबोला से होने वाली मौतों के कुल मामलों में लगभग आधे मामले लाइबेरिया के हैं.

इमेज स्रोत, AP
सोमवार को डब्लूएचओ ने जानकारी दी कि पश्चिम अफ्रीका के तीन देशों में इबोला से निपटने के 60 दिनों के अभियान को व्यापक सफलता हासिल हुई.
संस्था ने ये भी बताया कि उसने एक दिसंबर तक 70 फ़ीसदी मरीजों का इलाज किया तो वहीं 70 फ़ीसदी मरीजों को मौत से नहीं बचाया जा सका.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












