माली: इबोला से नर्स की मौत

माली में इबोला से पीड़ित एक नर्स की मौत हो गई है. यह वहाँ इबोला से हुई मौत का दूसरा मामला है.
अधिकारियों के मुताबिक इस नर्स ने राजधानी बामाको में स्थित पाश्चर क्लीनिक में गिनी से लौटे एक व्यक्ति का इलाज किया था. इस क्लीनिक को अलग-थलग कर दिया गया है.
इबोला से पीड़ित दो साल की एक बच्ची की 24 अक्तूबर को मौत हो गई थी.
वैश्विक संकट

इमेज स्रोत,
पश्चिम अफ़्रीका के देश गिनी, लाइबेरिया और सिएरा लियोन में अब तक इबोला से क़रीब पांच हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है.
इबोला के संक्रमण को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने वैश्विक स्वास्थ्य संकट बताया है.
गिनी से लौटते समय इस बच्ची ने बस से राजधानी बामाको और अन्य शहरों की यात्रा की थी. इस दौरान उसमें इबोला के लक्षण नज़र आए थे.
इस साल मार्च में इबोला की सबसे पहले गिनी में पहचान की गई थी. इसके बाद यह उसके पड़ोसी देशों लाइबेरिया और सिएरा लियोन में भी फैल गया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












