'कैसे लड़ें इबोला से जब...'

इमेज स्रोत,
पश्चिम अफ्रीका में इबोला से लड़ने की ज़िम्मेदारी निभा रहे संयुक्त राष्ट्र मिशन के प्रमुख का कहना है कि इबोला को हराने के लिए उनके पास पर्याप्त साधन नहीं हैं.
टोनी बैनबरी का कहना है कि अमरीका, ब्रिटेन, चीन और क्यूबा की महत्वपूर्ण मदद के बावजूद और अधिक मदद की ज़रूरत है और वो भी जल्दी से जल्दी.
बैनबरी ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि यह कहना मुश्किल है कि इबोला का प्रसार धीमा हुआ है क्योंकि तस्वीर बहुत मिली-जुली है.
हालांकि बैनबरी ने उम्मीद जताई कि इबोला के नए मामलों के लिए बिस्तर जुटाने और शवों को सुरक्षित दबाए जाने के लक्ष्य को दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा.
आँकड़े
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार अब तक इबोला से 4818 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले हफ्ते डबल्यूएचओ ने जो आँकड़े दिए थे ये उससे कम है. संगठन के अनुसार ताज़ा जानकारियों के मुताबिक़ आँकड़े अपडेट हो रहे हैं.

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इबोला से सबसे अधिक प्रभावित लाइबेरिया, सिएरा लियोन और गिनी की राजधानियों में अब भी इबोला बरकरार है और फैल रहा है.
इस बीच पश्चिमी अफ्रीका के राष्ट्राध्यक्ष गुरुवार को घाना में विशेष बैठक कर रहे हैं ताकि इबोला के लिए नई रणनीति बनाई जा सके.
उधर विश्व बैंक से जुड़े अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम ने गिनी, लाइबेरिया और सिएरा लियोन में व्यापार निवेश और रोज़गार बढ़ाने के लिए 45 करोड़ डॉलर की घोषणा की है.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link> के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












