डब्लूएचओ: इबोला के मामलों में बढ़ोतरी

इमेज स्रोत, EPA
विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि इबोला से संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. संगठन के अनुसार ये संख्या 13 हज़ार के पार चली गई है.
जेनेवा से बीबीसी संवाददाता इमोजिन फ़ॉक्स के मुताबिक़ पिछले तीन हफ़्तों में संक्रमित होने वालों की संख्या में काफ़ी इज़ाफ़ा हुआ है. हालांकि रिपोर्ट नहीं किए गए केस इस संख्या में शामिल नहीं हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने केवल लैबोरेटरी में दर्ज होने वाले मामलों के आधार पर ये रिपोर्ट बनाई है. लाइबेरिया और सियरा लियोन में मरने वालों की सही संख्या को लेकर भ्रम बरक़रार है.
तेज़ बुख़ार

इमेज स्रोत, AFP
हालांकि इबोला संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित तीनों देशों ने अपने सीमित स्वास्थ्य सेवाए इस बीमारी से निपटने में समर्पित कर दी है जबकि इसके कारण अन्य बीमारियाों जैसे मलेरिया पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जो कि तेज़ बुख़ार के लक्षण के साथ ही सामने आती है.
तो ऐसा संभव है कि तेज़ बुख़ार और सरदर्द के लक्षण के बाद मरने वाले जिन्हें इबोला के कारण मरने वालों की सूची में शामिल किया गया है हो सकता है कि उन्हें इबोला हो ही नहीं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक़ अच्छे संकेत ये है कि लाइबेरिया में इसका प्रकोप कम हो रहा है. और ऐसा सोचना ग़लत नहीं होगा कि स्थिति जल्द ही क़ाबू में आ जाएगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








